हत्या, लूट और डकैती! ट्रक ड्राइवरों का खूनी दुश्मन, 4 की ले ली जान... कौन है हाईवे का साइको किलर संदीप लोहार?

    संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान, जिसे पुलिस हाईवे साइको किलर के नाम से जानती थी, रविवार देर रात बागपत में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ढेर हो गया.

    psycho killer Sandeep Lohar Encounter uttar pradesh baghpat
    Image Source: Social Media

    Sandeep Lohar Encounter: उत्तर प्रदेश के हाईवे पर आतंक का पर्याय बन चुका एक शातिर अपराधी आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान, जिसे पुलिस हाईवे साइको किलर के नाम से जानती थी, रविवार देर रात बागपत में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ढेर हो गया. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले कई वर्षों से ट्रक ड्राइवरों की हत्याओं और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

    पहलवान बना पेशेवर हत्यारा

    हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला संदीप पहले एक कुश्तीबाज था. लेकिन साल 2013 में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने उसकी मानसिकता को पूरी तरह बदल दिया. इस हादसे में संदीप की मासूम बेटी की जान गई. उसने इस दुर्घटना के लिए एक ट्रक ड्राइवर को दोषी ठहराया और उसी दिन से उसके मन में ट्रक चालकों के प्रति नफरत और बदले की आग भर गई.

    दोस्ती, शराब और फिर मौत

    संदीप का अपराध करने का तरीका बेहद चौंकाने वाला और खतरनाक था. वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से पहले दोस्ती करता, उनके साथ खाना खाता, शराब पीता और फिर मौके का फायदा उठाकर उन्हें मौत के घाट उतार देता. वह गला दबाने, गोली मारने या धारदार हथियारों से हत्या करता और फिर ट्रक में मौजूद कीमती सामान लेकर फरार हो जाता.

    4 करोड़ की लूट ने बना दिया मोस्ट वांटेड

    15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में हुई 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट लूट उसकी सबसे चर्चित वारदात थी. इस लूट के बाद वह फरार हो गया और पुलिस ने उसके सिर पर इनाम घोषित कर दिया. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या, लूट और डकैती के 15 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

    बागपत में मुठभेड़ में मारा गया

    29 जून की रात पुलिस को सूचना मिली कि संदीप बागपत के मवीकलां क्षेत्र में छिपा है. नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की. मुठभेड़ के दौरान संदीप ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

    संदीप के पास से बरामद हथियार

    पुलिस ने संदीप के पास से एक पिस्टल, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि यह मुठभेड़ हाईवे पर हो रही हत्या और लूट की घटनाओं को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. फिलहाल, पुलिस उसके फरार साथी और पूरे आपराधिक नेटवर्क की गहन जांच कर रही है.

    ये भी पढ़ें: लिकं पर क्लिक करते ही खाते में आए 10 हजार, थोड़ी में देर बाद उड़ गए 16 लाख... ये ठगी हिलाकर रख देगी दिमाग