शख्स को पड़ोसियों से है जान का खतरा, हेलमेट पर ही लगा लिया CCTV कैमरा, जुगाड़ देख रह जाएंगे दंग

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इंदौर के गोरी नगर इलाके के राजू नामक व्यक्ति का है, जिसमें वह अपने सिर पर एक अद्भुत हेलमेट पहने नजर आ रहा है. यह हेलमेट पूरी तरह से हाईटेक है, जिसमें एक CCTV कैमरा लगा हुआ है, जो हर पल सब कुछ रिकॉर्ड करता रहता है.

    Indore man named Raju CCTV camera installed on his helmet viral video
    Image Source: Social Media

    Indore News: आजकल हम हेलमेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए करते हैं, लेकिन इंदौर के एक शख्स ने हेलमेट को एक नए और अजीब तरीके से इस्तेमाल करना शुरू किया है. वह हेलमेट सिर पर इसलिए नहीं पहनता ताकि सिर पर चोट न आए, बल्कि उसका कारण कुछ और ही है, जो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस शख्स ने अपने हेलमेट में एक काम करता हुआ CCTV कैमरा लगा रखा है, ताकि किसी अप्रिय घटना का सामना करने पर उसे सबूत मिल सके.

    हेलमेट में लगा है CCTV कैमरा

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इंदौर के गोरी नगर इलाके के राजू नामक व्यक्ति का है, जिसमें वह अपने सिर पर एक अद्भुत हेलमेट पहने नजर आ रहा है. यह हेलमेट पूरी तरह से हाईटेक है, जिसमें एक CCTV कैमरा लगा हुआ है, जो हर पल सब कुछ रिकॉर्ड करता रहता है.

    पड़ोसियों से जान का खतरा

    राजू का कहना है कि उसे अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है. उनका आरोप है कि पड़ोसी उसके घर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और कई बार उस पर हमला भी कर चुके हैं. राजू ने बताया कि कई बार पड़ोसियों ने उसके घर में घुसकर उसे मारपीट का शिकार बनाया, लेकिन जब उसने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. इस असहाय स्थिति में, राजू ने खुद की सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाने का फैसला किया और हेलमेट में CCTV कैमरा लगवाया. अब, जब भी राजू घर से बाहर निकलते हैं, वह यह हाईटेक हेलमेट पहनते हैं, ताकि अगर कोई घटना घटे, तो उनके पास हर घटना का रिकॉर्ड हो और वे सबूत के साथ सामने आ सकें.

    सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

    राजू का यह कदम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में लोग राजू की स्थिति को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पुलिस का जमीर मर चुका है." वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया, "जब सुरक्षा खुद करनी है तो पुलिस स्टेशन के ताले लगा दो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेचारा कितना मजबूर और परेशान होगा."

    पुलिस ने क्या कहा?

    राजू ने यह कदम तब उठाया जब उसे पुलिस से कोई उम्मीद नहीं रही. हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. लेकिन यह पूरा मामला हमें यह सवाल पूछने पर मजबूर करता है कि क्या किसी नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए खुद से कदम उठाना चाहिए, या फिर पुलिस को अपना काम सही तरीके से करना चाहिए?  

    ये भी पढ़ें: 6 दिन के विदेश दौरे पर रहेंगे MP के CM मोहन यादव, इन दो देशों के निवेशकों से करेंगे संवाद