Indore News: इंदौर में एक घरेलू कलह ने एक युवक की जान ले ली. छोटी-छोटी कहासुनी से शुरू हुए झगड़े ने देखते ही देखते मौत का रूप ले लिया. घटना ने फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शराब की लत कैसे परिवारों को बर्बादी की ओर ले जाती है.
नशे में धुत होकर पहुंचा घर
घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित अहीरखेड़ी इलाके की है. शनिवार रात 25 वर्षीय जितेन्द्र मेघवाल, जो पेशे से मजदूरी करता था, शराब के नशे में घर पहुंचा. घर आते ही उसने पत्नी पूजा से बहस शुरू कर दी. आए दिन शराब पीकर घर आने और विवाद करने की उसकी आदत से उसकी पत्नी परेशान रहती थी. इस दिन भी दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
रसोई में बर्तन धो रही थी पत्नी, युवक पहुंच गया बालकनी
जब झगड़ा हो रहा था, उसी समय पूजा रसोई में बर्तन धोने चली गई. थोड़ी देर बाद जितेन्द्र अचानक बिल्डिंग की बालकनी की ओर गया. आस-पड़ोस के लोगों ने उसे बालकनी पर चढ़ते हुए देख लिया और तुरंत आवाजें लगाकर उसे रोकने की कोशिश की. लोग चीख-चीखकर उसे पीछे हटने के लिए कह रहे थे, लेकिन जितेन्द्र ने किसी की नहीं सुनी.
पड़ोसियों की आंखों के सामने मौत
कुछ ही सेकंड में जितेन्द्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. यह दर्दनाक घटना आसपास के लोगों ने अपनी आंखों से देखी. पड़ोसियों ने तत्काल जितेन्द्र की पत्नी और उसके घरवालों को सूचना दी. घरवाले उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे, लेकिन तब तक जितेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही द्वारकापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घरेलू कलह के दौरान ऐसा कौन सा तनाव उत्पन्न हुआ, जिससे जितेन्द्र ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें: 'लिपस्टिक मत लगाना..', मां की डांट से चिढ़ी बेटी, रच डाली हैरान कर देने वाली साजिश, पुलिस भी रह गई दंग