नई दिल्ली: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने और किसी आपात स्थिति में प्रतिक्रिया की दक्षता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.