Train Luggage Rules: अगर आप ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बात ज़रूर जान लें कि आप कितना सामान साथ ले जा सकते हैं, इसका भी एक नियम है. हम में से कई लोग मानते हैं कि ट्रेन में जितना मर्जी हो उतना बैग लेकर चढ़ सकते हैं, लेकिन असलियत थोड़ी अलग है. रेलवे ने हर क्लास के हिसाब से सामान की लिमिट तय कर रखी है. अगर आपने तय सीमा से ज़्यादा सामान ले लिया, तो जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
अब सवाल उठता है कि सेकेंड क्लास यानी द्वितीय श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को कितना वजन ले जाने की छूट है? चलिए जानते हैं पूरे नियम, ताकि आपका सफर आरामदायक हो और किसी तरह की झंझट से बच सकें.
सेकेंड क्लास में कितना सामान मुफ्त ले जा सकते हैं?
रेलवे के नियम के अनुसार, यदि आप सेकेंड क्लास में यात्रा कर रहे हैं, तो 35 किलो तक का सामान आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के साथ ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आपका सामान 35 किलो से ज्यादा और 70 किलो तक है, तो आपको थोड़ा चार्ज देना होगा. ध्यान रखें कि अगर वजन 70 किलो से ज्यादा हो गया, तो आपको वह सामान रिज़र्व लगेज वैन में भेजना पड़ेगा, और इसके लिए अलग से बुकिंग करवानी होगी.
क्या टीटीई चेक करता है वजन?
अक्सर तो सामान का वजन कोई नहीं देखता, लेकिन अगर टीटीई को सामान ज़्यादा होने का शक हुआ या आपके बैग ज्यादा बड़े दिखे, तो वो पूछताछ कर सकता है.
ऐसे में अगर आप तय लिमिट से ज्यादा सामान लिए हुए पाए गए और वो बुक नहीं किया गया, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
कितना हो सकता है जुर्माना?
अगर सामान 35 से 45 किलो के बीच हुआ, तो मामूली एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. लेकिन अगर वजन 45 किलो से ज्यादा हुआ, तो जुर्माना सामान के बुकिंग रेट का 6 गुना तक लग सकता है. उदाहरण के लिए, अगर उस सामान की बुकिंग के लिए ₹100 लगते, तो बिना बुकिंग पकड़े जाने पर आपसे ₹600 तक वसूले जा सकते हैं.
सफर से पहले क्या करें?
ट्रेन में चढ़ने से पहले एक बार अपने बैग का वजन जरूर चेक कर लें. इससे आप बेवजह के जुर्माने और टीटीई की पूछताछ से बच सकते हैं. तो अगली बार जब भी ट्रेन में सफर की तैयारी करें, सिर्फ टिकट ही नहीं बल्कि सामान का वजन भी चेक करें.
यह भी पढ़ें- Bihar: पटना के बापू सभागार में ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ का हुआ आयोजन, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने लिया भाग