भारतीय राष्ट्रीय राइफल शूटर ख्वाइश शर्मा ने शनिवार देर शाम अपने दादा-दादी प्रभु दयाल शर्मा और सुलोचना देवी शर्मा, मोनी शर्मा तथा कोच संजीव राजपूत के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की.
ख्वाइश इन दिनों देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में भारतीय शूटिंग टीम के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए विभिन्न खेल क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर सृजित करने के प्रयासों की सराहना की.
भेंट के दौरान प्रभु दयाल शर्मा ने देवभूमि के मुख्यमंत्री को राजस्थान के सीकर ज़िले के फतेहपुर शेखावाटी में स्थित 40 वर्ष पुराने श्रद्धेय श्री दो जाँटी बालाजी धाम की एक सुंदर चित्र भेंट कर उनका सम्मान किया. साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री को इस पावन मंदिर के दर्शन के लिए सादर आमंत्रण भी दिया.
मुख्यमंत्री धामी ने ख्वाइश को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी, उन्हें शूटिंग में निरंतर सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और प्रभु दयाल शर्मा के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इस मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा की योजना बनाएंगे.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 2025 तक 50 लाख नौकरियों के बाद अब 2030 तक एक करोड़ लोगों को देंगे रोजगार