देश के सबसे पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का नया सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो के प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है और पुराने दौर की यादें फिर से ताज़ा हो रही हैं. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो को लेकर कई तरह की अटकलें और विवाद सामने आए हैं. कई मशहूर हस्तियों ने इंडियन आइडल को स्क्रिप्टेड बताकर सवाल उठाए हैं. इस पर शो के जज विशाल ददलानी और बादशाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विशाल ददलानी ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जो इस बात को लेकर चर्चा में है. उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल के एक प्रतियोगी, दानिश के भाई ताबिश, की आवाज में ऐसा जादू था कि सभी हैरान रह गए. ताबिश ने जब गाना गुनगुनाया तो जजों ने तुरंत उन्हें गाने के लिए कहा. उनका प्रदर्शन इतना दमदार था कि कई लोगों ने ये मानने से इंकार कर दिया कि ये असली है, वे बोले कि यह सब स्क्रिप्टेड होगा.
ये सब बिल्कुल रियल था
विशाल ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं था, ये सब बिल्कुल रियल था. इस पर बादशाह ने भी जोर देते हुए कहा कि यहाँ कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता. अगर स्क्रिप्टेड होता तो मैं उसे फॉलो नहीं कर पाता. उनका यह बयान कई आरोपों को खारिज करता नजर आया.
कंटेस्टेंट धर्मेश की दिल छू लेने वाली कहानी
शो के नवीनतम प्रोमो में एक प्रतिभागी धर्मेश की कहानी ने सभी का दिल जीता. धर्मेश चंडीगढ़ से हैं और संगीत के परिवार से आते हैं. लेकिन उनकी ज़िंदगी में एक गहरा दर्द भी है. उन्होंने अपनी बेटी को पिछले कई सालों से नहीं देखा है. 2019 में बेटी के जन्म के बाद कुछ ही महीनों में वह उससे दूर हो गए. इस दूरियां ने उन्हें डिप्रेशन की गहरी झोंक दी, लेकिन संगीत ने उन्हें फिर से जीने की ताकत दी.
धर्मेश की जजों से बातचीत के दौरान बादशाह ने भावुक होकर कहा, कि मुझे निराश मत करो, किसी भी पिता को निराश मत करो. अपने जज्बातों पर काबू रखो. मैं भी अपनी बेटी से दूर हूं, मुझे पता है ये कैसा एहसास होता है.” इस बात ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और शो में मानवीय संवेदनाओं की अहमियत को दर्शाया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर में भारी बवाल, राशन टास्क में मालती का हंगामा; नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क रद्द