Pawandeep Accident: मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन सोमवार तड़के एक भयंकर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. यह हादसा सुबह 3:40 बजे उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ. इस दुर्घटना के बाद सिंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पवनदीप
घटना की तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पवनदीप को अस्पताल में स्ट्रेचर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भीषण एक्सीडेंट में पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. एक्सीडेंट की तस्वीरें देखकर साफ पता चलता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी—कार के परखच्चे उड़ गए.
फैंस में चिंता, सोशल मीडिया पर मिल रही दुआएं
पवनदीप की हालत देखकर उनके फैंस बेहद परेशान हैं. जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया. सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और फिर से स्टेज पर अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरें.
पवनदीप राजन: संगीत की दुनिया का चमकता सितारा
उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप राजन का जन्म एक म्यूजिकल फैमिली में हुआ. उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन सभी लोक संगीत से जुड़े हुए हैं. पवनदीप की संगीत यात्रा की शुरुआत 2015 में द वॉयस इंडिया जीतने से हुई थी.
इसके बाद इंडियन आइडल 12 में उन्होंने न केवल अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि ट्रॉफी के साथ एक कार और 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी हासिल की. उनके साथ फिनाले में अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शनमुख प्रिया जैसे प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स भी शामिल थे.
पवनदीप की खासियत है कि वह अलग-अलग म्यूजिकल जॉनर में सहजता से गा सकते हैं. उनकी वोकल रेंज के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंटल पर पकड़ ने उन्हें एक संपूर्ण कलाकार बना दिया है. वह आज इंडी म्यूजिक, फिल्मी गानों और लाइव परफॉर्मेंस में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया के टॉप-10 में बॉलीवुड का एकमात्र 'रईस', ये खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे किंग खान के फैंस