भारतीय सिनेमा के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी लोकप्रियता और संपत्ति सिर्फ एक देश तक सीमित नहीं है. Esquire मैगजीन की 2025 की टॉप-10 सबसे अमीर एक्टर्स की ग्लोबल लिस्ट में शाहरुख खान ने चौथा स्थान हासिल किया है — और खास बात यह है कि वे इस सूची में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय अभिनेता हैं.
हॉलीवुड सितारों से भी आगे निकले शाहरुख
शाहरुख की अनुमानित संपत्ति 87.65 करोड़ डॉलर (लगभग ₹7380 करोड़) बताई गई है. इस आंकड़े के साथ वे हॉलीवुड दिग्गजों जैसे जैकी चैन, टॉम हैंक्स और ब्रैड पिट से भी ऊपर हैं. टॉप-3 में उनसे आगे टॉम क्रूज़, ड्वेन जॉनसन और अरनॉल्ड श्वार्ज़नेगर जैसे नाम हैं.
सिर्फ एक्टर नहीं, एक सफल बिज़नेसमैन भी हैं शाहरुख
शाहरुख खान की कमाई सिर्फ फिल्मों से नहीं होती. उनकी आय के प्रमुख स्त्रोतों में शामिल हैं:
यही वजह है कि उन्होंने अपने आप को सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक एंटरप्राइज़ की तरह स्थापित किया है.
छोटे पर्दे से शुरू हुआ था सफर
दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक 'फौजी' (1989) से की थी. इसके बाद 'सर्कस' और कुछ अन्य टीवी शो में नजर आने के बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर बना दिया.
ये भी पढ़ेंः क्या भारत के साथ पुतिन भी करेंगे पाकिस्तान पर हमला? रूस बोला- हम मदद के लिए तैयार