3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. हर बार की तरह इस बार भी यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पहलगाम से अमरनाथ यात्रा शुरू होती है और पहलगाम हमले के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने श्रीनगर स्थित 15 कोर (चिनार कोर) का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने मौजूदा सुरक्षा हालातों की समीक्षा की और भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लिया.