जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के ठीक 16 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को ज़ोरदार और स्पष्ट संदेश दे दिया. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया. इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाने पर लिया गया — और यही इसकी रणनीतिक परिपक्वता को दर्शाता है.
क्यों चुने गए ये 9 ठिकाने?
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सशस्त्र बलों ने पहले गहन खुफिया विश्लेषण के जरिए पाकिस्तान और PoK के भीतर एक दर्जन से ज्यादा आतंकी अड्डों की पहचान की. इनमें से 9 ठिकानों को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया, क्योंकि इन्हीं से भारत पर हुए हालिया हमलों की साजिश रची गई थी. यह सारे कैंप भारत की सीमा से करीब 100 किलोमीटर के अंदर स्थित थे — यानी कार्रवाई गहरी और सटीक थी.
किन आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया?
इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के अड्डे ध्वस्त कर दिए गए. भारत ने हमले से पहले अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत कई वैश्विक ताकतों को इसकी जानकारी दी थी — ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह ऑपरेशन पूरी तरह आतंक के खिलाफ है, न कि किसी देश की संप्रभुता के विरुद्ध.
ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख लक्ष्य:
ये भी पढ़ेंः INSIDE STORY: ऑपरेशन सिंदूर पर कैसे लिया गया फैसला, किसने दबाया पाकिस्तान की तबाही का फाइनल बटन? जानिए एक-एक बात