Weather Update: उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. कई राज्यों में तापमान शून्य के आसपास पहुंच चुका है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. शीतलहर के साथ कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी साफ दिख रहा है.
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम और पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे गिरकर माइनस 0.4 डिग्री तक पहुंच गया. एनसीआर के फरीदाबाद और रेवाड़ी जैसे इलाकों में तापमान शून्य के करीब रहने से खेतों और खुले मैदानों में पाला जम गया.गुरुग्राम में सुबह के वक्त वाहनों के शीशों पर बर्फ की परत देखी गई और सूखी घास सख्त हो गई. ग्रामीण क्षेत्रों में यह पाला फसलों के लिए चिंता का कारण बन गया है. रिकॉर्ड बताते हैं कि गुरुग्राम में इससे पहले 11 जनवरी 1971 को शून्य डिग्री तापमान दर्ज हुआ था. हालांकि मौजूदा ठंड ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ती है या नहीं, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
दिल्ली में जनवरी की सबसे सर्द सुबह
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री कम है. यह 2023 के बाद जनवरी की सबसे ठंडी सुबह मानी जा रही है और शीतलहर का लगातार दूसरा दिन रहा. दिन में अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी घना कोहरा और ठंड बनी रह सकती है, तापमान 4 से 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
राजस्थान में शीतलहर का जोर
राजस्थान के कई जिलों में रात का तापमान आठ डिग्री से नीचे बना हुआ है. फतेहपुर के बाद बीकानेर का लूणकरणसर (0.4 डिग्री) और चूरू (1.3 डिग्री) राज्य के सबसे ठंडे स्थानों में शामिल रहे. श्रीगंगानगर और करौली में भी पारा करीब 1.5 डिग्री तक गिर गया. ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए.
बच्चों और बुजुर्गों के लिए चेतावनी
घने कोहरे के कारण दृश्यता घटने से यातायात प्रभावित हुआ है. IMD ने अगले 24 घंटों तक सामान्य से भी अधिक शीतलहर की चेतावनी जारी की है और खासतौर पर बच्चों व बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ भी ठंड की गिरफ्त में हैं, जहां चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने वर्षों बाद ऐसी कड़ाके की ठंड महसूस की है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार अगले तीन दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है, इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा. किसानों का कहना है कि ओस गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है, लेकिन सब्जियों और सरसों को नुकसान पहुंच सकता है. कृषि विशेषज्ञों ने फसलों की सुरक्षा के लिए हल्की सिंचाई की सलाह दी है.
कश्मीर और हिमाचल का हाल
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन डल झील के कुछ हिस्से अभी भी जमे हुए हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री और पुलवामा में माइनस 6.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो घाटी का सबसे ठंडा इलाका रहा.वहीं हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी से बर्फबारी की संभावना जताई गई है. चंबा सहित सात जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान माइनस 9.6 डिग्री तक गिर गया.
उत्तर प्रदेश में भी ठंड बरकरार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज और मेरठ समेत कई जिलों में सर्दी का असर साफ दिखा. लखनऊ में शाम के समय तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान 13 से 19 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें: मैंने हमेशा युवा पीढ़ी पर भरोसा किया... विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के समापन सत्र में बोले पीएम मोदी