फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, क्या भारत ने मार गिराया JF-17 फाइटर विमान?

    दक्षिण एशिया में एक बार फिर तनाव चरम पर है। पाकिस्तान ने ृअपने JF-17 और अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और ड्रोन के ज़रिए हमला बोला। लेकिन भारतीय सेना, जो पहले से पूरी तरह सतर्क थी, ने इन सभी खतरों को न केवल नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तानी ताकत के दावों की हवा भी निकाल दी।

    India shot down Pakistan's JF-17 fighter plane
    Photo: Bharat 24

    दक्षिण एशिया में एक बार फिर तनाव चरम पर है। पाकिस्तान ने अपने JF-17 और अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और ड्रोन के ज़रिए हमला बोला। लेकिन भारतीय सेना, जो पहले से पूरी तरह सतर्क थी, ने इन सभी खतरों को न केवल नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तानी ताकत के दावों की हवा भी निकाल दी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के दोनों JF-17 उड़ा दिए हैं.

    पाकिस्तान के पास मौजूद JF-17 थंडर और F-16 विमान लंबे समय से प्रचार का हिस्सा रहे हैं। चीन के साथ मिलकर बनाए गए JF-17 को पाकिस्तानी वायुसेना की ‘रीढ़’ बताया जाता था, वहीं अमेरिका से मिले F-16 विमानों को लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें काफी ऊंची थीं। मगर हकीकत जंग के मैदान में सामने आई, जहां भारतीय वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने पलक झपकते ही इन विमानों को ध्वस्त कर दिया।

    JF-17: नाम बड़ा, पर प्रदर्शन में ढीला

    JF-17 को लेकर पाकिस्तान ने हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने वाले हथियारों की भरमार के दावे किए थे। लेज़र गाइडेड बम और ट्विन बैरल ऑटोकैनन जैसे हथियारों से लैस इस विमान को युद्ध में पहली बार आज़माया गया, लेकिन भारतीय प्रतिक्रिया के सामने इसकी असलियत खुलकर सामने आ गई। भारतीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इसे कुछ ही क्षणों में निशाना बनाकर ज़मीन पर गिरा दिया।

    F-16: एक बार फिर बना शिकार

    F-16 भले ही दुनिया के चौथी पीढ़ी के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों में गिना जाता हो, लेकिन भारत के पास मौजूद S-400 मिसाइल प्रणाली और राफेल जैसे एडवांस जेट्स ने इसकी चमक फीकी कर दी। इस हमले में भारतीय S-400 ने एक F-16 को हवा में ही तबाह कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत ने 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के बाद F-16 को मार गिराया था।

    S-400 और राफेल: भारत की हवाई ढाल

    रूस से मिली S-400 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली 400 किलोमीटर तक दुश्मन के किसी भी विमान को ट्रैक कर खत्म करने में सक्षम है। वहीं राफेल के मेटा-स्पेक्ट्रल सेंसर पाकिस्तान के पुराने हो चुके F-16 को दूर से पहचानने और लक्ष्य बनाने की ताकत रखते हैं। ऐसे में पाकिस्तान की कोई भी हवाई चाल भारतीय वायुशक्ति के सामने टिक नहीं पा रही।