भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद अब जल प्रबंधन के अपने अधिकारों का प्रभावी उपयोग शुरू कर दिया है. वहीं अब चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना के गेट बंद कर बहाव को नियंत्रित किया गया, जिससे पाकिस्तान में चिनाब का प्रवाह घटकर 90 प्रतिशत तक कम हो गया था. वहीं, अब खबर है कि भारत ने अचानक चिनाब में भारी मात्रा में पानी छोड़ा, जिससे पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी जारी करनी पड़ी.