India Pakistan War Tensions: भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट भरे बयान सामने आने लगे हैं. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 बड़े आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह किया, जिससे आतंक की कमर टूट गई. इसके बाद सीमा पर तनाव का माहौल और बढ़ गया. अब पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को खुलेआम धमकी दी है.
भारत ने अगर सीजफायर तोड़ा, तो अंजाम क्रूर होगा
जनरल चौधरी ने एक इंटरव्यू में ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि यदि भारत ने सीजफायर के नियमों का उल्लंघन किया, तो पाकिस्तान की ओर से "बेहद क्रूर जवाब" दिया जाएगा. उन्होंने कहा, जो भी हमारी सीमा में आकर देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने अमेरिका समेत अन्य वैश्विक शक्तियों को संदेश देते हुए कहा कि भारत के इरादों से दुनिया वाकिफ है और सबसे पहले कश्मीर मुद्दे का समाधान होना जरूरी है.
पहले भी दे चुका है पाकिस्तान धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी या नेता भारत को इस तरह की धमकियां दे रहे हैं. पहले भी कई पाकिस्तानी नेता परमाणु हमलों की बात कह चुके हैं, लेकिन हर बार भारत ने शब्दों के बजाय ठोस कार्रवाई से जवाब दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बेहद योजनाबद्ध तरीके से दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत घुसपैठ और आतंकी हमलों के पीछे छिपे कैंपों को टारगेट कर ध्वस्त किया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और सतर्क सुरक्षा बलों ने हर हमले को विफल कर दिया.
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान उठाना पड़ा, जिसे वह खुद भी स्वीकार कर चुका है. इस सबके बावजूद, पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, जिनका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर लादेन और मुनीर का एक जैसा बयान, फिर भारत पर हमले... समझिए पूरा गणित