भारत सबसे पहले पाकिस्तान के इस शहर को करेगा नेस्तनाबूद, मिले रहे ये बड़े संकेत

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि भारत जवाबी कार्रवाई करता है, तो पहला निशाना कौन सा होगा? खुफिया रिपोर्ट्स और हालिया घटनाओं के मद्देनजर पाकिस्तान के मुरीदके शहर का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है.

    india pakistan tensions muridke target strike lashkar e taiba pahalgam attack
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि भारत जवाबी कार्रवाई करता है, तो पहला निशाना कौन सा होगा? खुफिया रिपोर्ट्स और हालिया घटनाओं के मद्देनजर पाकिस्तान के मुरीदके शहर का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है. बता दें कि ये शहर आतंकवाद का गढ़ माना जाता है. यहीं पर पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी फलते फूलते हैं.

    मुरीदके है लश्कर-ए-तैयबा का गढ़

    मुरीदके पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक छोटा सा शहर है, जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुख्यालय के रूप में जाना जाता है. यह वही स्थान है जहां से 26/11 मुंबई हमले की योजना बनाई गई थी. यहां स्थित 'जमात-उद-दावा' (JuD) का मुख्यालय, LeT की गतिविधियों का केंद्र रहा है. इस परिसर में मदरसा, अस्पताल, मस्जिद, स्विमिंग पूल और आवासीय क्षेत्र जैसे सुविधाएं हैं, जो इसे एक पूर्ण प्रशिक्षण केंद्र बनाती हैं .

    खुफिया एजेंसियों के अनुसार, मुरीदके से कई प्रमुख आतंकी हमलों की योजना बनाई गई है, जिनमें 26/11, पठानकोट और हालिया पहलगाम हमले शामिल हैं. इन हमलों की योजना बनाने वाले प्रमुख मास्टरमाइंड की आवाजाही भी इस क्षेत्र में रही है. 

    'घर में घुसकर खत्म करें'

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी भारत को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि भारत को सीधे आतंकी ठिकानों पर प्रहार करना चाहिए, न कि पूरे पाकिस्तान से युद्ध छेड़ना है. जेडी वेंस ने एक बयान में कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ खुला युद्ध नहीं करना चाहिए, लेकिन आतंकियों को लादेन की तरह घर में घुसकर खत्म करना चाहिए. 

    इस बयान को रणनीतिक रूप से देखा जाए तो ये संकेत है कि अमेरिका भी चाहता है कि भारत सीधे आतंकियों के गढ़ पर प्रहार करे, न कि पूरे पाकिस्तान से लड़ाई छेड़े. यही कारण है कि मुरीदके जैसे टारगेट अब भारत की लिस्ट में ऊपर आते दिख रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: भारत के एक्शन से शहबाज-मुनीर की निकल गई हेकड़ी, अब जेल में बंद इमरान खान से मांगी मदद