भारत ने दिखा दी पाकिस्तान को अपनी ताकत, राफेल और सुखोई से मचाया गदर

    Operation Sindoor: पहलगाम हमले का भारत ने बदला ले लिया है. मंगलवार देकर रात 1 बजकर 44 मिनट पर भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च का ऐलान किया गया.

    India launched Operation Sindoor pakistan 9 place rafale sukhoi power
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: पहलगाम हमले का भारत ने बदला ले लिया है. मंगलवार देकर रात 1 बजकर 44 मिनट पर भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च का ऐलान किया गया. इसी के साथ 1 बजकर 51 मिनट पर भारतीय सेना की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर लिखा गया कि जस्टिस इस सर्व्ड, जय हिंद. 2 बजकर 46 मिनट पर रक्षा मंत्री ने कहा भारत माता की जय. इस पलटवार से आज भारत खुश है.

    वहीं उधर भारतीय एयरफोर्स के पास अलग-अलग तरह के फाइटर हैं. इन फाइटर जेट्स में तेजस से लेकर फ्रांंस के राफेल तक शामिल हैं. पाकिस्तान पर इस ऑपरेशन के तहत सुखोई-30 और राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है.  भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता और युद्ध कौशल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में जिन फाइटर जेट्स की अहम भूमिका है, उनमें सुखोई-30 और राफेल का नाम शीर्ष पर आता है. ये दोनों मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट न केवल तकनीकी रूप से उन्नत हैं, बल्कि युद्ध के हर मोर्चे पर दुश्मन को चौंकाने की पूरी क्षमता रखते हैं

    सुखोई-30: दमदार और बहुउद्देश्यीय फाइटर जेट

    रूस निर्मित सुखोई-30 एमकेआई एक ट्विन इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे भारतीय वायुसेना की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित किया गया है. यह फाइटर जेट 57,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और इसमें कुल 12 हार्ड पॉइंट्स होते हैं, जिन पर विभिन्न प्रकार के हथियार लगाए जा सकते हैं.

    इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है. यह जेट हवा से हवा और हवा से ज़मीन पर मार करने वाले हथियारों को एक साथ ले जा सकता है और जरूरत पड़ने पर एक साथ लॉन्च भी कर सकता है, जिससे यह युद्ध में बहुआयामी भूमिका निभाने में सक्षम है.

    राफेल: फ्रांसीसी तकनीक का चमत्कार

    राफेल फाइटर जेट फ्रांस की रक्षा कंपनी दसॉ एविएशन द्वारा विकसित किया गया है. यह 4.5 जनरेशन का अत्याधुनिक ट्विन इंजन मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है. भारत की भौगोलिक और सामरिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है. यह जेट लेह जैसे ऊंचाई वाले इलाकों से भी पूर्ण क्षमता के साथ उड़ान भर सकता है.

    राफेल की मारक क्षमताओं को और अधिक ख़तरनाक बनाती हैं इसकी मिसाइलें –

    •    मेटेओर (Meteor): हवा से हवा में लंबी दूरी तक सटीक वार करने वाली मिसाइल
    •    स्कैल्प (SCALP): गहराई तक ज़मीन पर हमला करने वाली क्रूज मिसाइल
    •    हैमर (HAMMER): स्मार्ट गाइडेड बम जो कम ऊंचाई से भी टारगेट को नेस्तनाबूद कर सकता है

    किन ठिकानों पर किया गया हमला  

    जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के जिन ठिकानों पर हमला किया गया उसमें पाकिस्तान - बहावलपुर के ठिकाने. पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर -
    मुजफ्फराबाद. कोटली, बाघ, मुरीदके, गुलपुर, महमूना, जोया का नाम शामिल है. 

    यह भी पढ़ें: 23 मिनट तक थर्राता रहा पाकिस्तान, आतंक के अड्डों पर हमला कर भारत ने लिया अपना बदला