India War Tensions: कश्मीर के शांत पहाड़ी क्षेत्र पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, जहां 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई. इस कायराना हमले के तुरंत बाद भारतीय सेना ने न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को भी निशाने पर लिया. जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
भारत की इस निर्णायक कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और उसने सीमाओं पर हमलावर रुख अपना लिया है. हालांकि, जवाबी हमलों में भारत ने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, और यहीं से पाकिस्तान सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गया.
सोशल मीडिया पर ट्रोल बना पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम
भारत के तेज और सटीक हमले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और व्यंग्य की बाढ़ आ गई है. खासतौर पर लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर लोग चुटकुले बना रहे हैं और मीम्स के ज़रिए पाकिस्तान की सैन्य तैयारी पर सवाल उठा रहे हैं.
मीम 1: “कुछ भी नहीं करता हूं”
एक मीम में उस बच्चे का वीडियो दिखाया जा रहा है, जो कहता है, “मैं कुछ नहीं करता हूं.” आमतौर पर ये डायलॉग प्रेरणादायक होता है, लेकिन मीम में इसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम से जोड़कर मज़ाक उड़ाया गया है—जैसे कि वह हमला रोकने में पूरी तरह से विफल है.
मीम 2: टोकरी वाला “एयर डिफेंस सिस्टम”
दूसरे मीम में एक छत पर रखे डिश एंटीना को दिखाया गया है, लेकिन डिश की जगह एक प्लास्टिक की टोकरी लगी है. इस मज़ेदार बदलाव के साथ लिखा है: “लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम ऑन ड्यूटी.” यानी कि पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि उसे अब मज़ाक का पात्र बना दिया गया है.
भारत का संदेश: आतंक का जवाब आतंक से नहीं, ताकत से
पहलगाम जैसे हमले के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब आतंक का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से देगा, और दुश्मन को हर मोर्चे पर पछाड़ेगा—चाहे वो ज़मीन हो या आकाश.
यह भी पढ़ें: क्या है पाकिस्तान का AWACS सिस्टम, जिसके भारत ने परखच्चे उड़ा दिए? जानिए आतंकिस्तान कैसे करता है इसका इस्तेमाल