तेजस्वी यादव होंगे INDIA ब्लॉक का CM फेस? महागठबंधन की बैठक के बाद RJD सांसद ने बता दिया सब कुछ

    बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछना शुरू हो गई है. चुनाव से पहले सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष का इंडिया गठबंधन जनता को अपने पाले में लाने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आज बिहार की राजधानी पटना में INDIA (महागठबंधन) की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति को धार देने पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बैठक में जातिगत गणना, 20 मई की मजदूर हड़ताल, और 243 सीटों पर साझा रणनीति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

    india alliance meeting in patna tejashwi yadav manoj jha statement bihar assembly election
    Image Source: Social Media

    बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछना शुरू हो गई है. चुनाव से पहले सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष का इंडिया गठबंधन जनता को अपने पाले में लाने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आज बिहार की राजधानी पटना में INDIA (महागठबंधन) की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति को धार देने पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बैठक में जातिगत गणना, 20 मई की मजदूर हड़ताल, और 243 सीटों पर साझा रणनीति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

    हम लोग पूरी तरह मस्त हैं - तेजस्वी

    बैठक समाप्त होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने दो टूक कहा, "20 मई को मजदूरों की हड़ताल का हम पूरा समर्थन करेंगे. INDIA गठबंधन के कार्यकर्ता हर जिले में मजदूरों के साथ सड़कों पर उतरेंगे." जब उनसे बैठक के बारे में पूछा गया, तो उनके जवाब ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में गंभीर संदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि, "हम लोग पूरी तरह मस्त हैं."

    सीएम फेस को लेकर क्या बोले मनोज झा?

    वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कई अहम बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है, बस अब औपचारिक घोषणा का इंतजार है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन साथ लड़ेगी और सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. झा ने जोर देकर कहा, "हमारी प्राथमिकता सरकार को उखाड़ फेंकना है, लेकिन यह काम जनता से समन्वय और संवाद के साथ किया जाएगा."

    मनोज झा ने भरोसा दिलाया कि INDIA गठबंधन हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा और बूथ स्तर तक संगठित रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गठबंधन पूरी तरह सरकार के साथ खड़ा है, जो यह दिखाता है कि गठबंधन केवल विरोध के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर भी एकजुट है.

    ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू, मुकेश सहनी की ये डिमांड बढ़ा रही महागठबंधन की टेंशन