IND vs SA: विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस मैच...नहीं पहुंचे विराट और रोहित

    विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के कैंप से एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है. उम्मीद की जा रही थी कि निर्णायक मुकाबले से पहले पूरा दल मैदान पर अभ्यास करेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

    IND vs SA Gautam Gambhir called practice match in visakhapatnam rohit and virat not attended
    Image Source: Social Media

    विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के कैंप से एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है. उम्मीद की जा रही थी कि निर्णायक मुकाबले से पहले पूरा दल मैदान पर अभ्यास करेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टीम ने आधिकारिक तौर पर कोई अनिवार्य प्रैक्टिस सेशन तय नहीं किया था, और ऑप्शनल अभ्यास में केवल चार खिलाड़ी ही पहुंचे. वहीं, अनुभवी स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई कि टीम की रणनीति क्या रहने वाली है.


    ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने हिस्सा लिया. इनके साथ गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे. टीम का मुख्य अभ्यास से दूर रहना सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब सीरीज का फैसला इसी मुकाबले में होना है.

    यशस्वी जायसवाल, करियर का टर्निंग पॉइंट वाला मैच

    यशस्वी के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. दो मैचों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन बड़ी पारी खेलने में वह नाकाम रहे. पहले मैच में 18 और दूसरे में 22 रनों की पारी उनके नाम रही. शुभमन गिल की चोट के चलते उन्हें ओपनिंग का मौका मिला है, लेकिन तीसरे वनडे में भी अगर यशस्वी प्रभाव नहीं छोड़ पाए, तो वनडे टीम में उनकी जगह डगमगा सकती है.

    वॉशिंगटन सुंदर, भूमिका पर सवाल

    सुंदर की टीम में भूमिका लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्हें बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भेजा जा रहा है, जबकि गेंदबाजी का मौका उन्हें बेहद कम मिल रहा है. न बल्ले से लगातार योगदान नजर आ रहा है और न गेंद से. ऐसे में विशाखापत्तनम में उनका उपयोग कैसा होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. तिलक वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में अब तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे. तीसरे वनडे में भी इन दोनों के मैदान पर उतरने की संभावना कम दिखाई देती है.

    टीम इंडिया के स्टार चमक रहे, गेंदबाजों ने बढ़ाई चिंता

    टीम के लिए राहत की बात यह है कि शीर्ष बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. विराट कोहली लगातार दो शतक लगा चुके हैं और ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. कप्तान केएल राहुल भी दो मैचों में अर्धशतक के साथ निरंतरता दिखा चुके हैं. लेकिन चिंता गेंदबाजी विभाग को लेकर है. खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा अपेक्षित असर नहीं छोड़ पा रहे हैं. शुरुआती ओवरों से लेकर डेथ गेंदबाजी तक उनकी लय गड़बड़ दिखी, और यही प्रदर्शन जारी रहा तो तीसरा वनडे टीम इंडिया के हाथ से फिसल सकता है.

    यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से ODI सीरीज कैसे जीतेगा भारत? जानें विशाखापत्तनम में कैसा है टीम इंडिया रिकॉर्ड