IND vs NZ: विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड हुआ दर्ज, सौरभ गांगुली को छोड़ा पीछे

    Virat Kohli ODI Records: भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया, जो उनके लिए नया इतिहास बन गया.

    IND vs NZ Another record registered in the name of Virat Kohli leaving Saurabh Ganguly behind
    Image Source: Social Media

    Virat Kohli ODI Records: भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया, जो उनके लिए नया इतिहास बन गया. विराट कोहली ने मैदान पर कदम रखते ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में खुद को टॉप-5 में शामिल कर लिया.

    न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 309वां मैच खेला. इससे पहले वे 308 मैच खेलकर गांगुली के बराबरी पर खड़े थे. अब यह रिकॉर्ड विराट के नाम हो गया है और उन्होंने साबित कर दिया कि वे भारतीय क्रिकेट की एक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

    • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच
    • एम एस धोनी- 347 मैच
    • राहुल द्रविड़- 340 मैच
    • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच
    • विराट कोहली- 309 मैच
    • सौरव गांगुली- 308 मैच

    इस लिस्ट से साफ है कि कोहली ने अपने लंबे और मेहनती करियर के बलबूते पर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और अब केवल सचिन, धोनी, द्रविड़ और अजहरुद्दीन ही उनसे आगे हैं.

    2027 वर्ल्ड कप तक दूसरे नंबर की चुनौती

    विराट कोहली ने अपने भविष्य की योजना भी साफ कर दी है. उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना तय किया है. इसके दौरान भारतीय टीम के लगभग 45 वनडे मैच होने की संभावना है. यदि कोहली इन सभी मैचों में खेलते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आसानी से पहुंच सकते हैं.

    विराट की मौजूदा फिटनेस और उनके खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए यह आंकड़ा मुश्किल नहीं लगता. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया है, जिससे उनके ऊपर खेल का वर्कलोड कम है और फिटनेस बनाए रखना आसान है.

    अंतरराष्ट्रीय रन के नए कीर्तिमान के करीब

    कोहली केवल मैचों में ही नहीं, बल्कि रन के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. न्यूज़ीलैंड सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 27,975 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. वे अब 28,000 इंटरनेशनल रन बनाने की चुनौती के करीब हैं.

    इस लिस्ट में वे सचिन तेंदुलकर (34,000 रन) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016 रन) के पीछे हैं. विराट को संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए केवल 42 रन की जरूरत है. यह आंकड़ा साबित करता है कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रन बनाने के मामले में भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी हैं.

    कोहली का करियर और उनका योगदान

    विराट कोहली ने अपने करियर में भारतीय क्रिकेट को कई मोड़ दिए हैं. तेजतर्रार बल्लेबाजी, शतक बनाने की लगातार क्षमता और कठिन परिस्थितियों में टीम को संभालने की आदत ने उन्हें क्रिकेट का एक स्थायी चेहरा बना दिया है.

    वनडे में 300 मैच खेलकर कोहली ने न केवल निरंतरता दिखाई, बल्कि यह भी साबित किया कि वे भारत की लंबे समय तक टीम के रीढ़ की हड्डी बने रह सकते हैं. रन बनाने की लिस्ट में शीर्ष खिलाड़ियों के कंधों पर कंधा मिलाकर खड़े होने का उनका सफर युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुका है.

    क्या 2027 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे कोहली?

    विराट कोहली अब केवल अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. उनके मैदान पर कदम रखने से पहले ही इतिहास में शामिल हो जाने की क्षमता, उन्हें क्रिकेट की महानतम हस्तियों की श्रेणी में रखती है.

    यदि उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखा, तो न सिर्फ सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड टूटेगा बल्कि वे इंटरनेशनल रन लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर आसानी से पहुंच सकते हैं. ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली की कहानी अब नए अध्याय की ओर बढ़ रही है, और क्रिकेट के दीवानों के लिए आने वाले सालों में कई रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिल सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- कौन हैं 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास, जिनकी पहली ही फिल्म ने जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड्स?