IND vs ENG: 3146 दिन का इतंजार खत्म... ओवल में इस बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड के सामने बने दीवार

    Karun nair Batting: कभी ट्रिपल सेंचुरी से सुर्खियों में आए करुण नायर ने लगभग एक दशक के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर अपने बल्ले से करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के पहले दिन जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी, तब करुण ने संघर्षपूर्ण पिच पर जुझारू अर्धशतक जड़कर न सिर्फ टीम को संभाला

    IND vs ENG Karun Nair bat performed well at the Oval became a wall for England
    Image Source: ANI

    Karun nair Batting: कभी ट्रिपल सेंचुरी से सुर्खियों में आए करुण नायर ने लगभग एक दशक के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर अपने बल्ले से करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के पहले दिन जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी, तब करुण ने संघर्षपूर्ण पिच पर जुझारू अर्धशतक जड़कर न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि अपने करियर की नई शुरुआत का संकेत भी दे दिया.

    करुण नायर की यह पारी महज 52 रन की नहीं, बल्कि एक नौ साल लंबे इंतजार और संघर्ष की कहानी है, जिसे उन्होंने 98 गेंदों में 7 चौकों के साथ बयां किया. जब बाकी बल्लेबाज जूझ रहे थे, तब करुण हरी पिच पर बादलों के बीच डटे रहे और पहले दिन के खेल की समाप्ति तक नाबाद लौटे.

    3146 दिन बाद अर्धशतक

    याद दिला दें, करुण नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक (नाबाद 303) जड़ा था। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि उस ऐतिहासिक पारी के बाद उन्हें टीम में लगातार मौका नहीं मिला. 9 टेस्ट, 13 पारियां और 505 रन, आंकड़े यही कहते हैं कि करुण की प्रतिभा के साथ इंसाफ नहीं हुआ.

    इस बार ओवल में 3146 दिन बाद आई फिफ्टी ने उनके आलोचकों को चुप करा दिया है. ये करुण के करियर की पहली आधिकारिक टेस्ट हाफ सेंचुरी है, क्योंकि अब तक वे या तो छोटी पारियां खेलते रहे, या फिर सीधे ट्रिपल सेंचुरी ही मार दी थी.

    फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी का संघर्ष

    तिहरे शतक के बाद जिस तरह से करुण टीम इंडिया से बाहर हुए, वह अपने आप में एक अलग कहानी है. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर, खुद को साबित किया और आखिरकार उन्हें एक बार फिर टेस्ट टीम में शामिल किया गया.

    इस सीरीज में ओवल टेस्ट से पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 40 रन रहा था. लेकिन करुण जानते थे कि बड़ा मौका अभी बाकी है, और ओवल की हरियाली ने उन्हें खुद को साबित करने का वही मंच दिया.

    करुण नायर का टेस्ट करियर अब तक

    टेस्ट मैच: 9

    पारियां: 13

    कुल रन: 505

    सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 303*

    हाफ सेंचुरी: 1 (2025 ओवल टेस्ट)

    वनडे मैच: 2

    वनडे रन: 46

    ओवल टेस्ट में भारत की स्थिति

    पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचने में करुण नायर की 52* रन की पारी बेहद अहम रही. ऐसे हालात में जब विकेट गिरते जा रहे थे, करुण ने एक छोर से टीम को थामे रखा. उनकी यह पारी टीम इंडिया के लिए जितनी जरूरी थी, खुद उनके लिए उससे कहीं ज्यादा मायने रखती है.

    ये भी पढ़ें- New Rules: डिजिटल ट्रांजैक्शन से लेकर गैस सिलेंडर के दाम तक... जानें आज से क्या-क्या बदल गया