IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने के बाद भी भारतीय टीम के लिए पांचवें और अंतिम टेस्ट में आदर्श प्लेइंग-11 की तलाश अब तक जारी है. 31 जुलाई से द ओवल में शुरू होने वाले इस मुकाबले को लेकर टीम प्रबंधन की गेंदबाजी रणनीति पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. गेंदबाजी इकाई में बदलाव की संभावना के बीच बल्लेबाजी की गहराई बनाम गेंदबाजी संतुलन को लेकर कड़ी बहस हो रही है.
विशेष रूप से, शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन ने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है. चोट के कारण बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह आए शार्दुल इस सीरीज में गेंदबाजी में प्रभावी नहीं दिखे हैं और केवल 11 ओवर फेंक पाने पर उनकी आलोचना हो रही है. विपक्षी बल्लेबाजों ने भी उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए हैं, जिससे गेंदबाजी विभाग में मजबूती की कमी साफ नजर आ रही है.
ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह देने की दावेदारी मजबूत हो रही है. पिछले 40 दिनों से गेंदबाजी में फीके पड़े कुलदीप को टीम में शामिल कर स्पिन विकल्प मजबूत किया जा सकता है, खासकर ओवल की संभावित पिच पर जहां स्पिनर को मदद मिलने की उम्मीद है.
युवा तेज गेंदबाजों की स्थिति और विकल्प
वहीं, अपने डेब्यू टेस्ट में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए अंशुल कंबोज को पांचवें टेस्ट में आराम मिल सकता है. उनकी जगह फिट और ताजा गेंदबाज आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना संभावित है. इसी तरह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की फिटनेस ठीक होने के बाद उन्हें भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. हालांकि कोच गौतम गंभीर ने सभी गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर आश्वस्त किया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के थकान के चलते उनके खेल पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बल्लेबाजी में फेरबदल के आसार
विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट के कारण भारतीय टीम को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ सकता है. मैनचेस्टर में जडेजा और सुंदर ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी, ऐसे में दोनों को शीर्ष छह में लाकर टीम की बल्लेबाजी गहराई बढ़ाई जा सकती है. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को सातवें नंबर पर खिलाने का भी विकल्प मौजूद है.
विकेटकीपिंग के लिहाज से भी टीम प्रबंधन के सामने दुविधा है. केएल राहुल को विकेटकीपिंग के लिए उतारने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन उनकी थकान और लंबे समय से इस भूमिका में न रहने के कारण यह जोखिम भरा कदम होगा. ऐसे में करुण नायर को मौका मिलना भी एक विकल्प है, लेकिन वह इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं.
संभावित प्लेइंग-11:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाशदीप/जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंबोज.
ये भी पढ़ें- भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली या नहीं? जानें ग्रैंड मुफ्ती के दावे की क्या है सच्चाई