IND vs AUS Playing 11: वनडे क्रिकेट में लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी होने जा रही है, और इस बार मैदान है ऑस्ट्रेलिया का और कमान है युवा स्टार शुभमन गिल के हाथ में. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम 50 ओवर के फॉर्मेट में उतरेगी, और वो भी दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, तो फैंस को एक और खास चीज़ देखने को मिलेगी, करीब सात महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक साथ मैदान पर वापसी. शुभमन गिल के नए युग की शुरुआत का पहला अध्याय यहीं से लिखा जाएगा, जहां अनुभव और युवा जोश का बेमिसाल मेल देखने को मिलेगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन में दिखेगा संतुलन
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की प्लेइंग इलेवन में नए और पुराने चेहरों का संतुलन दिखाई देगा. उम्मीद है कि रोहित शर्मा और गिल ओपनिंग करेंगे, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरकर मध्यक्रम को मजबूती देंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम को आगे बढ़ाएंगे.
राहुल एक बार फिर विकेटकीपर की दोहरी भूमिका निभाते दिख सकते हैं. ऑलराउंडर की भूमिका में नीतीश रेड्डी और अक्षर पटेल शामिल हो सकते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के हाथों में होगी, जो हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. वहीं तेज गेंदबाज़ी की कमान हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मिशेल मार्श की अगुवाई, लेकिन झटका भी
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस बार मिशेल मार्श कर रहे हैं, और वे घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ अपना दबदबा बनाना चाहेंगे. लेकिन कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा है, स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है, जो अपनी क्लासिकल बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
संभावित प्लेइंग XI- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया:
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल ओवेन, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनली, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट
क्या शुभमन का आगाज़ शानदार होगा?
अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि क्या शुभमन गिल बतौर वनडे कप्तान अपने पहले ही मैच में जीत के साथ आगाज़ करेंगे. साथ ही फैंस को रोहित-विराट की वापसी से भी खास उम्मीदें होंगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने घरेलू मैदान पर कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
यह भी पढ़ें- बाप रे बाप! दिल्ली में साइबर ठगों का आतंक, इस साल लगा दिया 1,000 करोड़ का चूना, 20% रकम हुई फ्रीज