पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर भावनात्मक और संवेदनशील बयान सामने आया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों ने अपने पिता की जेल में हालत को लेकर गहरी आशंका जताई है. उनका कहना है कि जिस तरह की परिस्थितियों में इमरान खान को रखा गया है, उसे देखकर डर लगता है कि शायद वे उन्हें दोबारा कभी देख भी न सकें. बेटों का आरोप है कि इमरान खान को जेल में पूरी तरह अलग-थलग कर मानसिक रूप से तोड़ा जा रहा है.
इमरान खान के बड़े बेटे सुलेमान खान ने कहा कि वह महीनों से अपने पिता से बात नहीं कर पाए हैं. अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान से संपर्क पूरी तरह कट चुका है. वहीं छोटे बेटे कासिम खान ने जेल के अंदर की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पिता को बेहद अमानवीय हालातों में रखा गया है.
अकेली सेल, गंदा पानी और डरावना माहौल
कासिम के मुताबिक इमरान खान दो साल से ज्यादा समय से एकांत सेल में हैं. वहां उन्हें पीने के लिए गंदा पानी दिया जाता है और आसपास की जेल में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे कैदी हैं. उन्होंने बताया कि कुछ कैदी हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों से दम तोड़ रहे हैं. इन हालातों के बीच इमरान खान को किसी से भी मिलने या बात करने की इजाजत नहीं है.
दिन के 23 घंटे बंद, ‘डेथ सेल’ जैसा हाल
बेटों ने दावा किया कि इमरान खान को दिन में करीब 23 घंटे सेल के अंदर ही रखा जाता है. कासिम ने इसे मानसिक प्रताड़ना करार देते हुए कहा कि जेल के गार्ड्स तक को उनसे बातचीत की अनुमति नहीं है. सुलेमान ने कहा कि जिस सेल में उनके पिता को रखा गया है, वह किसी ‘डेथ सेल’ से कम नहीं है. उन्होंने यह भी जिक्र किया कि सेना के एक प्रवक्ता ने हाल ही में घोषणा की थी कि इमरान खान को पूरी तरह एकांत में रखा गया है.
अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन: बेटे
कासिम ने आरोप लगाया कि इमरान खान के साथ किया जा रहा व्यवहार किसी भी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी कैदी को ऐसी अमानवीय स्थिति में रखना गलत है, फिर चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री ही क्यों न हो. बेटों के ये बयान इमरान खान की बहन के उस दावे से मेल खाते हैं, जिसमें उन्होंने हाल ही में जेल में मुलाकात के बाद हालात बेहद खराब बताए थे.
डील नहीं करेंगे इमरान खान
कासिम ने साफ कहा कि उनके पिता किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इमरान खान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जेल में मरने के लिए छोड़ने के बजाय खुद इन हालातों में रहना स्वीकार करेंगे. उनके मुताबिक यह सब इसलिए है क्योंकि इमरान खान पाकिस्तान को भ्रष्टाचार से मुक्त देखना चाहते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी ही कीमत क्यों न चुकानी पड़े.
यह भी पढ़ें: अडियाला जेल के बाहर PTI समर्थकों पर देर रात पुलिस कार्रवाई, इमरान खान की बहनों पर मुनीर का जुल्म!