Imran Khan Dispute: पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है. 17 दिसंबर 2025 की देर रात रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल के बाहर हालात अचानक बिगड़ गए, जब पंजाब पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों पर वाटर कैनन से कथित तौर पर केमिकल मिले पानी की बौछार कर दी. ठंड के मौसम में हुई इस कार्रवाई से प्रदर्शनकारी पूरी तरह भीग गए और इलाके में अफरातफरी मच गई.
यह प्रदर्शन शुरुआत में पूरी तरह शांतिपूर्ण बताया जा रहा है. इमरान खान की बहनें—आलिमा खान, उज्मा खान और नोरीन खान नियाजी—PTI के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अडियाला जेल के बाहर एकत्र हुई थीं. उनकी मुख्य मांग थी कि जेल में बंद इमरान खान से परिवार की मुलाकात कराई जाए. इमरान खान फिलहाल अडियाला जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई गंभीर मामलों की सुनवाई चल रही है.
मार्च रोकने के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल
प्रदर्शनकारियों ने जेल की ओर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया. हालात बिगड़ने पर देर रात पुलिस ने वाटर कैनन का सहारा लिया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. PTI ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर इस तरह की सख्ती किस कानूनी प्रावधान के तहत की गई.
हाईकोर्ट के आदेश का हवाला
PTI का कहना है कि यह प्रदर्शन इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश को लागू कराने के लिए किया जा रहा था. पार्टी के मुताबिक, मार्च 2025 में हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि इमरान खान को सप्ताह में दो बार—मंगलवार और गुरुवार परिवार से मिलने की अनुमति दी जाए. PTI का आरोप है कि इस आदेश का पालन नहीं हो रहा, इसी वजह से समर्थक और परिजन जेल के बाहर जुटे थे.
पुलिस पर गंभीर आरोप
PTI ने पुलिस कार्रवाई की तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वाटर कैनन में केमिकल या जहरीला पानी मिलाया गया था. पार्टी के अनुसार, इस कार्रवाई में महिलाएं, बुजुर्ग और आम नागरिक भी प्रभावित हुए. कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया. PTI का दावा है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां दमन का रास्ता अपना रही हैं.
आलिमा खान का बयान
इमरान खान की बहन आलिमा खान ने आरोप लगाया कि देश में न्यायपालिका की स्वतंत्रता कमजोर की जा रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ रही है और सुरक्षा हालात भी लगातार खराब हो रहे हैं. उन्होंने 2 दिसंबर को उज्मा खान की इमरान खान से हुई संक्षिप्त मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि इमरान मानसिक रूप से बेहद तनाव में हैं. उनका कहना है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सीमित जगह में रखकर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है.
राजनीति में और बढ़ा टकराव
इस घटना के बाद पाकिस्तान की सियासत में तनाव और गहरा गया है. PTI का आरोप है कि सरकार जानबूझकर इमरान खान को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है, जबकि पार्टी का दावा है कि आम जनता का समर्थन आज भी उनके साथ मजबूती से खड़ा है.
यह भी पढ़ें: इथियोपिया में PM मोदी को 'ग्रेट ऑनर निशान' से किया गया सम्मानित, कहा- ये 149 करोड़ भारतियों का सम्मान