ट्रैविस हेड के नाम है गजब का रिकॉर्ड! अगर जड़ दिया शतक तो ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की, देखें आंकड़े

    जब क्रिकेट की बात होती है तो कई बार एक खिलाड़ी की पारी पूरी टीम की किस्मत बदल देती है.

    If Travis Head hits a century then victory is certain
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    जब क्रिकेट की बात होती है तो कई बार एक खिलाड़ी की पारी पूरी टीम की किस्मत बदल देती है. ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने हाल ही में दिखाया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपनी दमदार पारी से न केवल विरोधी टीम की कमर तोड़ी, बल्कि यह साबित किया कि उनका शतक उनके टीम के लिए जीत की गारंटी बनता जा रहा है.

    ग्रेट बैरियर रीफ एरिना का धमाका

    मकाय के खूबसूरत ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, तो विपक्षी टीम साउथ अफ्रीका को शायद अंदाजा भी नहीं था कि यह दिन उनके लिए इतना कष्टकारी और शर्मनाक साबित होगा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जैसे ही मैदान पर कदम रखा, उन्होंने पारी की शुरूआत से ही ऐसी आग बरसाई कि विरोधी गेंदबाज परेशान हो गए.

    ट्रैविस हेड ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 142 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में संयम और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन तालमेल दिखा. साथ ही कप्तान मिचेल मार्श ने भी अपनी क्रीज पर 106 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 5 छक्के जड़े और 100 से ज्यादा रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

    इससे भी ज्यादा खतरनाक थी कैमरून ग्रीन की बल्लेबाजी, जिन्होंने 55 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के लगाकर नाबाद 118 रन की पारी खेली. वहीं, एलेक्स कैरी ने सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर पारी को विस्फोटक अंत दिया.

    साउथ अफ्रीका का पूरा सफाया

    जब जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम उतरी, तो उन्हें इस आक्रमक बल्लेबाजी के आगे टिकना मुश्किल हो गया. टीम सिर्फ 24.5 ओवरों में 155 रन पर ऑल आउट हो गई. इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के पीछे कूपर कोनोली का हाथ था, जिन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कंगारू टीम की यह जीत पूरी तरह से डॉमिनेटिंग थी, और ट्रैविस हेड के शतक ने इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

    हेड की बल्लेबाजी का जादू

    ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान हमेशा से ही उसकी ताकत रहा है, और यहां टीम को हराना बेहद कठिन माना जाता है. लेकिन इस मैच के बाद एक नया रिकॉर्ड चर्चा में आ गया है, जो ट्रैविस हेड की काबिलियत को और भी ऊँचा ले जाता है.

    ट्रैविस हेड न केवल एक मजबूत और आक्रामक ओपनर हैं, बल्कि उनके शतक ठोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कोई मैच नहीं हारा है. चाहे टेस्ट हो या वनडे, हेड के शतक हमेशा टीम की जीत की नींव बने हैं.

    हेड का शानदार रिकॉर्ड

    अब तक ट्रैविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक लगाए हैं, जिनमें से एक मैच ड्रॉ रहा, और बाकी सभी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. वहीं, वनडे में भी उन्होंने 7 शतक लगाए हैं, और इन सभी मैचों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए गौरव की बात है.

    हेड की इस उपलब्धि का मतलब यह है कि उनके शतक लगाना विरोधी टीम के लिए खतरे की घंटी है. जब भी ट्रैविस हेड बड़े स्कोर पर पहुंचते हैं, ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग सुनिश्चित होती है.

    ये भी पढ़ें- पृथ्वी, ब्रह्मोस, अग्नि... क्या चीन में है भारतीय मिसाइलों को रोकने की ताकत? देखें ड्रैगन का एयर डिफेंस