अचानक आपके अकाउंट में आ जाए 4,50,00,00,000 रुपये, तो जल्दी करें ये काम, नहीं तो भुगतना होगा ये परिणाम

    Cyber Crime: सोचिए, एक सुबह नींद खुलते ही जब आप अपना मोबाइल चेक करें, तो बैंक का मैसेज आए, "आपके खाते में ₹4,50,00,00,000 क्रेडिट किए गए हैं". यकीनन आप चौंक जाएंगे, धड़कन तेज़ हो जाएगी और कुछ लोग तो खरीदारी की लिस्ट बनाना भी शुरू कर देंगे.

    If suddenly Rs 4,50,00,00,000 comes in your account then do this work quickly
    Image Source: Freepik

    Cyber Crime: सोचिए, एक सुबह नींद खुलते ही जब आप अपना मोबाइल चेक करें, तो बैंक का मैसेज आए, "आपके खाते में ₹4,50,00,00,000 क्रेडिट किए गए हैं". यकीनन आप चौंक जाएंगे, धड़कन तेज़ हो जाएगी और कुछ लोग तो खरीदारी की लिस्ट बनाना भी शुरू कर देंगे. लेकिन ज़रा रुकिए! अगर ऐसा आपके साथ हुआ, तो यह जितना सुनने में अच्छा लगता है, असल में उतना ही खतरनाक भी हो सकता है.

    हाल ही में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक मृत महिला के अकाउंट में अचानक अरबों रुपये आ गए. यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और अधिकतर मामलों में आम लोगों को इस वजह से कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. तो सवाल ये है कि अगर आपके खाते में गलती से या किसी साइबर चूक की वजह से करोड़ों रुपये आ जाएं, तो आप क्या करें? और क्या बिल्कुल न करें? आइए विस्तार से जानते हैं.

    पैसों को छेड़ना भी मत

    आपके खाते में चाहे जितनी भी बड़ी रकम क्यों न आई हो, उसे खर्च करना या किसी और अकाउंट में ट्रांसफर करना गंभीर अपराध माना जा सकता है. आज के डिजिटल दौर में हर लेन-देन का रिकॉर्ड होता है, और बैंक या जांच एजेंसियां मिनटों में यह पता कर सकती हैं कि पैसा कहां गया. इसलिए अगर कोई अनजान रकम आपके खाते में आए, तो तुरंत बैंक को सूचित करें. बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर Help/Support सेक्शन में जाकर शिकायत दर्ज करें. ट्रांजैक्शन ID जरूर जोड़ें, ताकि जांच में आसानी हो. ऐसे में एक ईमेल के जरिए बैंक को अपनी तरफ से सफाई देना समझदारी भरा कदम होगा.

    RBI से शिकायत कैसे करें?

    अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो RBI के Customer Complaint Portal (https://cms.rbi.org.in) पर जाएं और अपनी शिकायत दर्ज करें. शिकायत करने के बाद आपको एक Complaint Reference Number मिलेगा, जो भविष्य में आपकी 'साफ नीयत' साबित करने में मदद कर सकता है.

    बैंकिंग पासवर्ड और UPI सुरक्षित करें

    कई बार ऐसा हो सकता है कि यह रकम किसी साइबर हमले या धोखे का नतीजा हो. इसलिए तुरंत यह काम करें:

    अपने सभी बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI पासवर्ड बदलें.
    टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें.
    किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी पर नजर रखें.

    साइबर क्राइम रिपोर्ट करना न भूलें

    अगर आपको लगता है कि यह रकम किसी हैकिंग या फ्रॉड का हिस्सा है, तो इसकी रिपोर्ट https://cybercrime.gov.in पर करें. वेबसाइट पर जाकर “Report Other Cyber Crime” सेक्शन चुनें. ज़रूरत लगे तो FIR या NCR भी दर्ज करवाएं.

    मृत व्यक्ति के बैंक अकाउंट को बंद कराना जरूरी है

    जो हालिया मामला सामने आया, उसमें जिस महिला के अकाउंट में अरबों रुपये आए, वह मृत थीं. ऐसे मामलों से बचने के लिए ज़रूरी है कि किसी की मृत्यु के बाद उसका बैंक और UPI अकाउंट बंद कराया जाए. ऐसा न करने पर उस अकाउंट का गलत इस्तेमाल हो सकता है, जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला आदि.

    यह भी पढ़ें- आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक खत्म, रेपो रेट में इस बार कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है वजह