Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर गुजरते दिन के साथ एक नई कड़ी जुड़ती जा रही है. अब इस चर्चित केस में एक बड़ा मोड़ तब आया जब गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के होलीपुर गांव की निवासी उजाला यादव ने चौंकाने वाला दावा किया. उजाला ने कहा कि उसने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम को वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड पर देखा था.
जब बस में अचानक बैठ गई सोनम
उजाला यादव के अनुसार, वह कुछ दिन पहले वाराणसी बस अड्डे पर गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी. तभी अचानक एक महिला आई और उसी बस में बैठ गई. उजाला ने बताया कि महिला ने यात्रियों से गोरखपुर की ट्रेन और बस के बारे में पूछताछ की और किसी से फोन भी मांगा. उस समय उजाला को नहीं पता था कि ये वही सोनम है जो इन दिनों मीडिया में चर्चा में है. लेकिन अगली सुबह जैसे ही उसने न्यूज चैनलों पर सोनम की तस्वीरें देखीं, उसे समझ आ गया कि वह जिस महिला से बस में मिली थी, वह सोनम ही थी.
शादी कार्ड ने जोड़ा संपर्क
इस बात की पुष्टि करने और जानकारी साझा करने के लिए उजाला ने राजा रघुवंशी के वायरल हुए शादी कार्ड की मदद से उनके भाई सचिन रघुवंशी का नंबर निकाला. उसने तुरंत सचिन को कॉल कर पूरा किस्सा बताया और कहा कि सोनम को उसने खुद बस में बैठते हुए देखा है. उजाला के इस खुलासे के बाद परिवार और पुलिस को उम्मीद है कि सोनम की लोकेशन और भागने की दिशा के बारे में अब ठोस सुराग मिल सकते हैं.
पुलिस की जांच को मिल सकती है नई दिशा
पुलिस अब उजाला यादव के बयान को गंभीरता से ले रही है और सोनम की वाराणसी में मौजूदगी की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी में है. साथ ही बस स्टैंड, टिकट बुकिंग और मोबाइल टावर लोकेशन जैसी तमाम जानकारियां जुटाई जा रही हैं. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही सोनम फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है. ऐसे में उजाला यादव का बयान इस मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 10 रुपये का नोट बना कातिल का सुराग, मर्डर मिस्ट्री में जुड़ा नया नाम, राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा