Viral News: दुनिया भर में लगातार बढ़ रहा तापमान अब केवल रिपोर्टों और आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर अब धरातल पर साफ़ दिखाई देने लगा है. ग्रीनलैंड के तटीय इलाके में हाल ही में एक ऐसी घटना घटी है जिसने एक बार फिर से जलवायु संकट की गंभीरता को उजागर कर दिया है.
घरों के सामने आ गया बर्फ का पहाड़
पिछले हफ्ते नॉर्थ ग्रीनलैंड के समुद्री तट पर रह रहे लोगों के लिए सुबह एक चौंकाने वाला दृश्य लेकर आई. घरों के सामने अचानक एक विशाल बर्फ का पहाड़ बहकर आ गया. स्थानीय लोग डरे हुए हैं कि अगर यह हिमखंड ज़मीन से टकराकर टूटता है, तो इसका असर आसपास के घरों पर विनाशकारी हो सकता है. फिलहाल पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और मछुआरों की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह घटना पहली बार नहीं है. साल 2018 में भी इसी पोर्ट पर एक विशाल हिमखंड बहकर आ गया था, जिसका वजन करीब 11 टन था और आकार इतना बड़ा कि वह अंतरिक्ष से भी नजर आता था. तब भी स्थानीय लोगों को भारी नुकसान की आशंका सताने लगी थी.
📍Innaarsuit, North Greenland:
— Orla Joelsen (@OJoelsen) July 10, 2025
July 9, 2025.
A massive iceberg is drifting close to the harbor near the Royal Greenland fish factory.
Authorities urge caution:
– Avoid walking in large groups to the local store
– Vulnerable residents should be extra… pic.twitter.com/PdZV4efPqD
जलवायु परिवर्तन की गंभीर सच्चाई
साल 2020 में ग्रीनलैंड के एक बड़े हिस्से से एक विशाल हिमखंड के टूटने की खबर आई थी. वैज्ञानिकों ने इसे तेजी से बदलते जलवायु परिस्थितियों का संकेत बताया था. आर्कटिक क्षेत्र, जो हमेशा से बर्फ की मोटी चादर में ढका रहता है, अब तेजी से पिघल रहा है. यह केवल स्थानीय नहीं, बल्कि वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है.
ये भी पढ़ें: चीन मधुमक्खियों को क्यों दे रहा मिलिट्री ट्रेनिंग, ताइवान से जंग छिड़ी तो कैसे करेंगी काम?