ICC ने मेंस क्रिकेट की एनुअल रैंकिंग की जारी, T-20 और ODI में भारत टॉप पर, टेस्ट में इस टीम का दबदबा

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 की वार्षिक पुरुष क्रिकेट टीम रैंकिंग का ऐलान कर दिया है. इस वार्षिक अपडेट में मई 2024 तक के मैचों को पूरी तरह शामिल किया गया है, जबकि उससे पहले के दो वर्षों के मुकाबलों को 50% वज़न दिया गया है.

    ICC released the annual ranking of mens cricket
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 की वार्षिक पुरुष क्रिकेट टीम रैंकिंग का ऐलान कर दिया है. भारत ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि टेस्ट रैंकिंग में उसे एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टेस्ट फॉर्मेट में मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है.

    रैंकिंग की गणना का आधार

    इस वार्षिक अपडेट में मई 2024 तक के मैचों को पूरी तरह शामिल किया गया है, जबकि उससे पहले के दो वर्षों के मुकाबलों को 50% वज़न दिया गया है. इसका मकसद हाल के प्रदर्शन को ज़्यादा महत्व देना है ताकि रैंकिंग मौजूदा फॉर्म को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करे.

    वनडे रैंकिंग: भारत की स्थिरता

    वनडे प्रारूप में भारत ने 2023 वर्ल्ड कप और हालिया द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग 122 से बढ़ाकर 124 कर ली है. न्यूजीलैंड अब दूसरे स्थान पर आ गया है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. श्रीलंका ने हालिया घरेलू जीतों के चलते रेटिंग में सुधार किया और अब चौथे स्थान पर है.

    पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को चार अंकों का नुकसान हुआ है और वह छठे पायदान पर खिसक गया है.

    अन्य उल्लेखनीय बदलाव:

    • अफगानिस्तान ने चार अंकों की बढ़त के साथ सातवें स्थान पर छलांग लगाई.
    • इंग्लैंड चार अंक गंवाकर आठवें स्थान पर आ गया है.
    • वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पछाड़कर नौवां स्थान हासिल किया है.

    टी-20 रैंकिंग: भारत का दबदबा बरकरार

    2024 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 271 अंकों के साथ शीर्ष पर है. टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया 262 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

    शीर्ष 10 टीमें:

    भारत

    ऑस्ट्रेलिया

    इंग्लैंड

    न्यूजीलैंड

    वेस्टइंडीज

    साउथ अफ्रीका

    श्रीलंका

    पाकिस्तान

    बांग्लादेश

    अफगानिस्तान

    टी20I रैंकिंग की शुरुआत 2019 में की गई थी, और अब यह 100 से अधिक टीमों को कवर करती है, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में कम से कम आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

    टेस्ट रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर

    टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी है, और 126 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इंग्लैंड ने पिछले चार में से तीन टेस्ट सीरीज़ जीतकर 113 रेटिंग अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाई और दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

    दक्षिण अफ्रीका और भारत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे क्रमशः रैंकिंग में 5वें से 10वें स्थान तक हैं.

    ये भी पढ़ें- गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करेगा इजराइल, वॉर कैबिनेट ने दी मंजूरी, रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया गया