CA Foundation जनवरी 2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, उम्मीदवार तुरंत करें डाउनलोड

ICAI releases CA January 2026 admit cards: चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में पहला कदम रखने वाले छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 में होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

ICAI Release ca admit card for jan exam know downloading steps
Image Source: Freepik

ICAI releases CA January 2026 admit cards: चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में पहला कदम रखने वाले छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 में होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक पोर्टल eservices.icai.org पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

आईसीएआई की ओर से साफ किया गया है कि परीक्षा केंद्र की जानकारी केवल एडमिट कार्ड में दी गई जगह के अनुसार ही मान्य होगी. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना और एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है. नियमों का पालन न करने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. वहीं, ICAI जल्द ही CA इंटरमीडिएट जनवरी 2026 परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है.

ऐसे डाउनलोड करें CA Foundation जनवरी 2026 का एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं.
  • होमपेज पर CA Foundation जनवरी 2026 एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Student Services Portal (SSP) आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
  • परीक्षा के दिन उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के जरिए भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इस लिंक से करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी जरूर जांचें

CA फाउंडेशन जनवरी 2026 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं, जिनमें अभ्यर्थी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, फोटो और सिग्नेचर, परीक्षा की तारीखें, पेपर वाइज टाइम टेबल और परीक्षा केंद्र का पूरा पता शामिल है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें. यदि किसी भी प्रकार की गलती या विसंगति नजर आती है, तो तुरंत ICAI के आधिकारिक माध्यमों से संपर्क करें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान हो सके.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Tier 1 Exam 2025: Tier-1 का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड; पढ़ें पूरा प्रोसेस