SSC CGL Tier 1 Exam 2025: Tier-1 का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड; पढ़ें पूरा प्रोसेस

SSC CGL Tier 1 Exam 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL 2025 की टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट आज, 18 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया है.

SSC CGL Tier 1 Exam 2025 know download process
Image Source: Freepik/ Social Media

SSC CGL Tier 1 Exam 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL 2025 की टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट आज, 18 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच दी थी, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग की ओर से यह रिजल्ट प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त करीब 1,000 आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी किया गया है. इन आपत्तियों को 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 के बीच दर्ज किया गया था. सभी वैध आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम परिणाम तैयार किया गया है.

कुछ उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया

SSC ने जानकारी दी है कि कुल 49 अभ्यर्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से फिलहाल रोका गया है. वहीं, पांच उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोसेस नहीं किया गया है, क्योंकि उन्हें परीक्षा से डिबार घोषित किया गया था. ऐसे उम्मीदवारों के नाम रिजल्ट लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं.

टियर-2 परीक्षा कब होगी?

जो उम्मीदवार SSC CGL टियर-1 परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें अब अगले चरण यानी टियर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा. आयोग के अनुसार, SSC CGL टियर-2 परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा. टियर-2 परीक्षा के आधार पर ही आगे की चयन प्रक्रिया तय होगी.

SSC CGL Tier 1 Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद “Quick Links” सेक्शन में “Results” विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद SSC CGL Tier 1 Result 2025 के लिंक को खोलें.
आवश्यक विवरण दर्ज करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट या PDF सेव करके रखें.

SSC CGL रिजल्ट के बाद आगे क्या होगा?

टियर-1 में सफल उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा. टियर-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग श्रेणीवार कट-ऑफ अंक घोषित करेगा. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अंत में उम्मीदवारों की मेरिट और उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर विभिन्न विभागों और पदों पर अंतिम नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, तकनीकी सेवा आयोग में निकली वैकेंसी; जानें पूरी डिटेल्स