हाइवे पर राफेल,जगुआर और मिराज की दहाड़, पाकिस्तान तक महसूस की गई कंपन; थर्रा उठा मुनीर!

    पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेसवे की 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट सुनाई दी. राफेल, मिराज-2000 और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों एक्सप्रेसवे के आसमान में उड़ते हुए दिखाई दिए.

    Iaf fighter jets practice at ganga expressway landing drills
    Image Source: ANI

    पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेसवे की 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट सुनाई दी. राफेल, मिराज-2000 और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों एक्सप्रेसवे के आसमान में उड़ते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना वायुसेना इस हवाई पट्टी पर रात 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक नाइट लैंडिंग की ऐतिहासिक प्रैक्टिस करेगी. यह अभ्यास देश में अपनी तरह का पहला नाइट मिलिट्री एयर शो है, जो किसी एक्सप्रेसवे पर किया जाएगा. इस तरह से  गंगा एक्सप्रेस वे अब केवल सड़कों की नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा की भी रीढ़ बन चुका है.

    इस प्रैक्टिस में कौन से फाइटर जेट्स शामिल? 

    आपको बता दें कि इस प्रैक्टिस में तीन प्रमुख फाइटर जेट्स शामिल थे. इनमें राफेल, मिराज-2000 और जैगुआर शामिल हैं. यह विमान गंगा एक्सप्रेसवे पर दिन में टच एंड गो लैंडिंग के साथ नाइट विजन गाइडेड लैंडिंग का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. 

    अपने कंट्रोल में लिया 


    भारतीय वायुसेना ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी को अपने कंट्रोल में ले लिया है. इस पट्टी पर अब वायुसेना के लड़ाकू विमान अभ्यास कर सकेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हवाई पट्टी के दोनों ओर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, इस एयर शो का आयोजन दिन और रात दोनों समय किया जा रहा है. इसका मकसद यह देखना है कि रात में भी हवाई पट्टी पर सुरक्षित तरीके से विमान उतारे जा सकते हैं या नहीं. 

    वायुसेना के सभी लड़ाकू विमान बरेली के एयरफोर्स स्टेशन से आए हैं. शो के दौरान ये विमान सबसे पहले हवाई पट्टी से सिर्फ एक मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे, फिर पट्टी पर लैंडिंग करेंगे और दोबारा उड़ान भरेंगे. रात 7 बजे से लेकर 10 बजे तक फिर से अभ्यास किया जाएगा. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, अन्य जनप्रतिनिधि और वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे.

    यह भी पढ़े: 'कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट, जहां मैसेज जाना था पहुंच चुका है', किसके लिए था PM का ये संदेश?