पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेसवे की 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट सुनाई दी. राफेल, मिराज-2000 और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों एक्सप्रेसवे के आसमान में उड़ते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना वायुसेना इस हवाई पट्टी पर रात 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक नाइट लैंडिंग की ऐतिहासिक प्रैक्टिस करेगी. यह अभ्यास देश में अपनी तरह का पहला नाइट मिलिट्री एयर शो है, जो किसी एक्सप्रेसवे पर किया जाएगा. इस तरह से गंगा एक्सप्रेस वे अब केवल सड़कों की नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा की भी रीढ़ बन चुका है.
इस प्रैक्टिस में कौन से फाइटर जेट्स शामिल?
आपको बता दें कि इस प्रैक्टिस में तीन प्रमुख फाइटर जेट्स शामिल थे. इनमें राफेल, मिराज-2000 और जैगुआर शामिल हैं. यह विमान गंगा एक्सप्रेसवे पर दिन में टच एंड गो लैंडिंग के साथ नाइट विजन गाइडेड लैंडिंग का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं.
#WATCH | शाहजहांपुर: भारतीय वायु सेना (IAF) उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईपास्ट कर रही है। वायु सेना यहां टेक-ऑफ और लैंडिंग अभ्यास कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
युद्ध या राष्ट्रीय आपातकाल के समय वैकल्पिक रनवे के रूप में एक्सप्रेस-वे की क्षमता का आकलन करने के लिए यह अभ्यास आयोजित किया… pic.twitter.com/m3js0b2xT7
अपने कंट्रोल में लिया
भारतीय वायुसेना ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी को अपने कंट्रोल में ले लिया है. इस पट्टी पर अब वायुसेना के लड़ाकू विमान अभ्यास कर सकेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हवाई पट्टी के दोनों ओर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, इस एयर शो का आयोजन दिन और रात दोनों समय किया जा रहा है. इसका मकसद यह देखना है कि रात में भी हवाई पट्टी पर सुरक्षित तरीके से विमान उतारे जा सकते हैं या नहीं.
वायुसेना के सभी लड़ाकू विमान बरेली के एयरफोर्स स्टेशन से आए हैं. शो के दौरान ये विमान सबसे पहले हवाई पट्टी से सिर्फ एक मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे, फिर पट्टी पर लैंडिंग करेंगे और दोबारा उड़ान भरेंगे. रात 7 बजे से लेकर 10 बजे तक फिर से अभ्यास किया जाएगा. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, अन्य जनप्रतिनिधि और वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: 'कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट, जहां मैसेज जाना था पहुंच चुका है', किसके लिए था PM का ये संदेश?