Deoria News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रखा दिया था. वहीं अब ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना यूपी के देवरिया जिले से सामने आई है. इस घटना में भी मेरठ के मुस्कान और साहिल जैसी प्रेम कहानी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का शव सूटकेस में बंद अवस्था में खेत से बरामद हुआ है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है.
भांजे प्रेमी संग मिलकर पति को मारा
पुलिस ने शव की पहचान 28 वर्षीय नौशाद के रूप में की, जो सऊदी अरब में काम करता था और हाल ही में घर लौटा था. शुरुआती पूछताछ में जब पुलिस ने उसकी पत्नी से कड़ाई से सवाल किए, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. पति की हत्या उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. नौशाद की पत्नी का प्रेमी रिश्ते में उसका भांजा लगता है.
प्यार में बन रहा था रोड़ा तो रास्ते से हटाया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नौशाद की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी और उसके भांजे के बीच नाजायज़ रिश्ता पनप चुका था. जब नौशाद सऊदी से लौटा, तो वह इस रिश्ते के रास्ते में रुकावट बन गया. इसी कारण, शनिवार की रात प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी. इसके बाद शव को दो टुकड़ों में काट दिया और एक सूटकेस में बंद कर करीब 50 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया.
पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गेहूं के खेत में एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा है. जब उसे खोला गया तो उसमें से युवक का शव मिला. शव के पास से मिले दस्तावेज़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई. फिलहाल महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है.
ये भी पढ़ें: फरवरी में हुई थी शादी, 12 दिन बाद ही पुलिसवाली गर्लफ्रेंड से रचा लिया ब्याह