फरवरी में हुई थी शादी, 12 दिन बाद ही पुलिसवाली गर्लफ्रेंड से रचा लिया ब्याह

    Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की नींव पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां महज 12 दिन पहले सात फेरे लेने वाला युवक अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी रचा बैठा.

    He got married in February, just 12 days later he got married to his policewoman girlfriend
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Social Media

    Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की नींव पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां महज 12 दिन पहले सात फेरे लेने वाला युवक अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी रचा बैठा. चौंकाने वाली बात ये है कि उसकी गर्लफ्रेंड खुद एक महिला पुलिसकर्मी है और आरोपी युवक बिजली विभाग में कार्यरत है.

    मोबाइल में तस्वीरें देख दंग रह गई पत्नी

    शादी के बाद पीड़िता नेहा को अपने पति नवीन के व्यवहार में अजीब बदलाव महसूस हुआ. वह अक्सर बिना बताए रातों को घर से गायब हो जाता था. जब शक गहराया, तो नेहा ने एक दिन उसका मोबाइल खंगाल लिया. मोबाइल में जो तस्वीरें मिलीं, उन्हें देखकर नेहा की पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके पति की महिला पुलिसकर्मी के साथ न सिर्फ नजदीकियां साफ थीं, बल्कि दोनों की मंदिर में शादी की तस्वीरें भी मोबाइल में मौजूद थीं.

    विरोध करने पर दी जहर खाने की धमकी

    मोबाइल में मौजूद तस्वीरों में महिला पुलिसकर्मी निर्मला और नवीन कई अंतरंग पलों में नजर आ रहे थे. इनमें से कुछ तस्वीरों में महिला प्रेमिका वर्दी में दिखाई दी. जब नेहा ने इसका विरोध किया, तो पति ने साफ मना कर दिया कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता. इतना ही नहीं, उसने नेहा को डराते हुए यह तक कह दिया कि अगर उसने जोर डाला तो वह जहर खा लेगा और उसे फंसा देगा.

    सच्चाई सामने आने पर पत्नी को डराया

    नेहा के मुताबिक, उसकी शादी 16 फरवरी 2025 को हापुड़ जिले के गजालपुर गांव निवासी नवीन से हुई थी. कुछ ही दिनों बाद उसे पता चला कि नवीन का अफेयर महिला पुलिसकर्मी निर्मला से चल रहा है, जो हापुड़ के वन स्टॉप सेंटर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. जब दूसरी शादी का खुलासा हुआ, तो नवीन ने नेहा को अपनी गर्लफ्रेंड के पास ले जाकर डराया और कहा कि वह दोनों को साथ रखेगा.

    मोहल्ले में छिपकर रह रहे थे नवीन और निर्मला

    नेहा को 16 अप्रैल 2025 को जानकारी मिली कि नवीन और निर्मला एक मोहल्ले में छिपकर रह रहे हैं. नेहा अपने परिवार के साथ वहां पहुंची और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया. सभी को थाने ले जाया गया, जहां नवीन और उसकी प्रेमिका ने नेहा को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी.

    महिला पुलिसकर्मी का हुआ ट्रांसफर

    पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर BNS की धारा 82, 85, 115 (2), 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हापुड़ के एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला पुलिसकर्मी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.|

    ये भी पढ़ें: निकाह के बाद दूल्हे ने उठाया घूंघट तो पत्नी की जगह निकली सास, हैरान कर देगी ये कहानी