पत्नी से ज़बरदस्ती करवाता था 'गलत' काम, तंग आकर दुपट्टे से गला घोंटकर पति को उतारा मौत के घाट

    Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन इस हत्या के पीछे की वजह जानकर पुलिस से लेकर आम लोग तक हैरान रह गए.

    husband forced into prostitution wife kills in Muzaffarnagar
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन इस हत्या के पीछे की वजह जानकर पुलिस से लेकर आम लोग तक हैरान रह गए. महिला का कहना है कि वह लगातार अपने पति के अत्याचारों से परेशान थी और आखिरकार अपनी इज्जत की हिफाजत के लिए उसे ये कदम उठाना पड़ा.

    पोस्टमार्टम ने खोली सच्चाई

    19 जून की रात महिला ने अपने पति को पहले कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां देकर बेहोश किया और फिर अपनी ही चुनरी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली. अगली सुबह वह पड़ोस के दो युवकों के साथ पति की लाश लेकर जिला अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों को बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. शुरू में पुलिस भी इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला पलट गया. रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई.

    तीन दिन की पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

    जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो तीन दिन बाद उसने सारी सच्चाई उगल दी. महिला ने बताया कि उसका पति पिछले तीन सालों से उसे जबरन देह व्यापार में धकेल रहा था. उसने बताया कि शादी को छह साल हो चुके हैं और उनका चार साल का बेटा भी है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे दिल्ली, मणिपुर के इंफाल और यूपी के कई जिलों में लेकर जाता और दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने को मजबूर करता था.

    अश्लील वीडियो बनाकर करता था व्यापार

    इतना ही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति छुपकर उसके अश्लील वीडियो बनाता था और उन्हें बेचकर पैसे कमाता था. बार-बार इज्जत और आत्मसम्मान को रौंदे जाने से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

    जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन लोगों की तलाश की जा रही है, जिनके पास पति उसे लेकर जाया करता था. यह मामला समाज में हो रहे छुपे अपराधों की एक भयानक तस्वीर पेश करता है, जहां कभी-कभी न्याय की उम्मीद में महिलाएं खुद ही न्याय करने पर मजबूर हो जाती हैं.

    ये भी पढ़ें: पहले कलाई काटी, फिर रेत दिया गला... प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी का करवा दिया कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान