अपना ही रिकॉर्डॉ तोड़ बैठे ऋतिक रोशन, War 2 ने दूसरे ही दिन कर ली इतनी कमाई

    War 2 Box Office:  ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत के बाद अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को खुश कर दिया है.

    Hritik Roshan Breaks his Record Know war 2 box office collection
    Image Source: IMDB

    War 2 Box Office:  ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत के बाद अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को खुश कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी ने फिल्म को खास फायदा पहुंचाया है और अब यह पहले वीकेंड में अच्छी खासी कमाई करने की ओर बढ़ रही है.


    फिल्म ने पहले दिन 51.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसे हिंदी और तेलुगू भाषाओं में दर्शकों ने खूब पसंद किया. दूसरे दिन इस कमाई में इजाफा हुआ और 56.50 करोड़ रुपए जुटाए गए. इस तरह, वॉर 2 की दो दिन की कुल कमाई 108 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. हालांकि दर्शकों के मिक्स्ड व्यूज सामने आ रहे हैं, फिर भी शुरुआती दो दिन में इतनी बड़ी कमाई फिल्म के लिए मायने रखती है.

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वॉर 2 सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म को इसके पहले पार्ट की सफलता का भी फायदा मिला है. ओपनिंग डे पर विदेशों में फिल्म ने 22 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह, पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 84 करोड़ रुपए रहा. अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है.

    तुलना: रजनीकांत की कुली के साथ

    हालांकि वॉर 2 की कमाई दमदार है, लेकिन रजनीकांत की कुली अभी भी कुछ मामलों में वॉर 2 से आगे है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुली ने पहले दो दिनों में 118.50 करोड़ रुपए कमाए, जबकि वॉर 2 की कमाई 108 करोड़ तक पहुंची है. ओवरसीज कलेक्शन में भी कुली ने 76.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बेहतर प्रदर्शन किया.

    यह भी पढ़ें: KBC 2025: "लोरी नहीं सुनी, बहादुरी के किस्से सुने", कर्नल सोफिया कुरैशी की कहानी सुनकर भावुक हुए बिग-बी