Kaun Banega Crorepati 17: हर बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) ज्ञान और उत्साह का संगम लेकर आता है, लेकिन इस 15 अगस्त को प्रसारित होने वाला एपिसोड कुछ अलग, कुछ खास और बेहद गर्व से भर देने वाला है. इस बार अमिताभ बच्चन के सामने बैठेंगी वो महिलाएं, जिन्होंने न सिर्फ वर्दी पहनी, बल्कि देश के लिए इतिहास भी रचा, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह, और नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली.
इन तीनों वीरांगनाओं की उपस्थिति से KBC का मंच इस बार सवालों से नहीं, संघर्ष, समर्पण और शक्ति की कहानियों से गूंजेगा.
Dekhiye Kaun Banega Crorepati ka Independence Day Maha Utsav special episode
— sonytv (@SonyTV) August 14, 2025
kal raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision and Sony LIV par.@SrBachchan #KBC #KaunBanegaCrorepati #AmitabhBachchan #KBC2025 #JahanAkalHaiWahanAkadHai #KBC17 #StayTuned pic.twitter.com/cDbpzKtHBn
"लोरी नहीं सुनी, बहादुरी के किस्से सुने"
सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उनका बचपन लोरी नहीं, शौर्य गाथाओं के बीच बीता. वे एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां हर कोई सेना से जुड़ा रहा. उन्होंने गर्व से बताया कि उनके पूर्वजों ने रानी लक्ष्मीबाई के साथ युद्ध लड़ा था. उनकी परवरिश ने उन्हें यह सिखाया कि देशभक्ति सिर्फ भावना नहीं, एक कर्तव्य है. सेना में सबको एक जैसी ट्रेनिंग मिलती है, चाहे कोई अधिकारी हो या सिपाही. यही बराबरी की भावना भारतीय सेना की असली ताकत है.
"रोटी से मुश्किल है बाइक चलाना"
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अपनी बात में उस समाजिक सोच को चुनौती दी, जहां लड़कियों को सिर्फ रसोई तक सीमित करने की कोशिश की जाती है.
उनका कहना था कि, “एक एयरक्राफ्ट को यह नहीं पता होता कि उसे एक महिला उड़ा रही है या पुरुष.” वो बताती हैं कि उन्हें रोटी बनाना सीखना तो मुश्किल लगा, पर बाइक उड़ाना आसान. उनकी बात सिर्फ एक बयान नहीं, एक सोच की क्रांति है.
"मैं प्रेरणा बनना चाहती हूं"
भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली का विश्वास उनकी बातों से झलकता है. उनका कहना है कि उनकी टीम को उन पर भरोसा है, और यही भरोसा उन्हें और भी बेहतर बनने की ताकत देता है. उनका सपना है कि वे उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बनें जो आज भी कहीं न कहीं अपने सपनों से समझौता कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- पाक-चीन की उड़ी नींद! 20-21 अगस्त को भारत करने जा रहा कुछ बड़ा, हिंद महासागर में जारी किया NOTAM