अगर आप किसी पहाड़ी इलाके में ट्रैकिंग पर हों, या जंगल जैसी किसी अनजान जगह पर फंस जाएं जहां न इंटरनेट है और न GPS काम करता है, तो क्या कोई मदद मुमकिन है? हां, बिलकुल. आप बिना किसी हाई-टेक सुविधा के भी अपनी लोकेशन का अंदाजा बस एक साधारण कंपास ऐप की मदद से SMS के ज़रिए भेज सकते हैं.
लोकेशन शेयर करने का देसी तरीका: कंपास SMS
कंपास ऐप खोलें ज्यादातर स्मार्टफोन्स में पहले से कंपास ऐप होता है. अगर नहीं है, तो इसे पहले ही डाउनलोड कर लें. दिशा और लैंडमार्क नोट करें, कंपास बताएगा आप किस दिशा में देख रहे हैं. अगर कोई पास का लैंडमार्क दिखे (जैसे नदी, पुल, मंदिर, ऊंची चट्टान), उसका नाम और अनुमानित दूरी नोट कर लें. “मैं XYZ ट्रेकिंग रूट पर हूं, शिमला से लगभग 5 किमी उत्तर में, एक पुराने मंदिर के पास, उत्तर दिशा की ओर देख रहा हूं.” इसे SMS से भेज दें — नेटवर्क हो तो यह ज़रूर पहुंचेगा, इंटरनेट की जरूरत नहीं.
Offline GPS ऐप्स भी आ सकते हैं काम
कुछ ऐप्स जैसे Maps.me, OsmAnd, या Offline Compass पहले से डाउनलोड करके रखें. ये आपकी GPS लोकेशन बिना इंटरनेट के दिखा सकते हैं, जिसे आप SMS के जरिए दूसरों को भेज सकते हैं.
ट्रैकिंग से पहले ये तैयारी ज़रूरी
ये भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा धमाका! Google और OpenAI की उड़ाई नींद, GrokAI में जोड़ा ये नया फीचर