फोन से नंबर उड़ गए? परेशान मत होइए, ये रहा डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स मिनटों में वापस लाने का आसान तरीका

    How to Recover Deleted Contact: अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और अचानक आपके जरूरी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट से गायब हो गए हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

    how to Recover deleted contacts easily and get back all your old numbers
    Image Source: Internet

    How to Recover Deleted Contact: अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और अचानक आपके जरूरी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट से गायब हो गए हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. बहुत से लोग ऐसे हालात में थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने या पेड सर्विसेज का सहारा लेते हैं, लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा आसान और फ्री तरीका बता रहे हैं, जिससे आपके सारे पुराने कॉन्टैक्ट्स कुछ ही मिनटों में वापस आ सकते हैं.

    क्यों गायब हो जाते हैं iPhone के कॉन्टैक्ट्स?

    आईफोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स अपने आप iCloud पर स्टोर हो जाते हैं. कई बार नेटवर्क दिक्कत, सिंकिंग एरर या सेटिंग में बदलाव के कारण ये कॉन्टैक्ट्स फोन की लिस्ट में दिखना बंद हो जाते हैं. अच्छी बात यह है कि ये पूरी तरह डिलीट नहीं होते, बल्कि iCloud पर सुरक्षित रहते हैं. ऐसे में बस एक छोटी-सी सेटिंग ऑन-ऑफ करके आप इन्हें वापस पा सकते हैं.

    iPhone में डिलीट हुए Contacts कैसे लाएं वापस?

    • अपने iPhone में Settings ऐप खोलें.
    • ऊपर दिए गए अपने Apple ID प्रोफाइल पर टैप करें.
    • यहां से iCloud सेक्शन में जाएं.
    • Contacts के पास दिए टॉगल को पहले ऑफ करें, कुछ सेकंड रुकें, फिर इसे दोबारा ऑन कर दें.

    सिंकिंग का इंतजार करें

    अब कुछ ही मिनटों में आपके सारे कॉन्टैक्ट्स वापस सिंक होकर फोन में आ जाएंगे. ध्यान रखें कि यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके कॉन्टैक्ट्स पहले से iCloud पर बैकअप होकर सेव हों. अगर आपने iCloud बैकअप बंद रखा था, तो यह ट्रिक आपके लिए काम नहीं करेगी. 

    ये भी पढ़ें: 15 अगस्त पर Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, फ्री मिलेगा Hotstar सब्सक्रिप्शन, बस करना होगा ये काम