स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार सिर्फ आसमान में लहराते तिरंगे तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर भी आज़ादी का रंग बिखरेगा. देश के सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक, जियो हॉटस्टार ने अपने यूजर्स के लिए 15 अगस्त को एक खास सरप्राइज तैयार किया है. इस दिन हर यूजर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के प्रीमियम कंटेंट का मजा ले सकेगा.
15 अगस्त को फ्री रहेगा पूरा कंटेंट
जियो हॉटस्टार ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म का पूरा कंटेंट बिल्कुल फ्री उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस ऑफर को “Proud Indian, Proudly Free” टैगलाइन के साथ प्रमोट करना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि भले ही आपका सब्सक्रिप्शन खत्म हो चुका हो, फिर भी आप 15 अगस्त को वेब सीरीज, फिल्में, खेल और लाइव शो का आनंद उठा सकते हैं.
कैसे उठाएं ऑफर का फायदा
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको बस अपने जियो हॉटस्टार मोबाइल ऐप या वेबसाइट में लॉगइन करना होगा. खास बात यह है कि इसके लिए किसी एक्टिव सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. 15 अगस्त की रात 12 बजे तक आप बिना किसी शुल्क के फ्री एक्सेस पा सकेंगे. हालांकि, ऑफर समाप्त होने के बाद फिर से प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना जरूरी होगा.
देशभक्ति के रंग में रंगा कंटेंट
जियो हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई देशभक्ति से भरपूर वेब सीरीज ‘सलाकार’ इस ऑफर का बड़ा आकर्षण है. पाकिस्तान में तैनात भारतीय जासूस पर आधारित यह सीरीज दर्शकों को रोमांचक अनुभव देगी. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में, क्रिकेट मैच और एंटरटेनमेंट शो भी पूरी तरह फ्री होंगे.
एक दिन, अनगिनत यादें
जियो हॉटस्टार का यह कदम न केवल मनोरंजन प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका है, बल्कि यह आज़ादी के जश्न को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक नए अंदाज में पेश करता है. तो तैयार हो जाइए, 15 अगस्त को अपने पसंदीदा शो और फिल्मों के साथ स्वतंत्रता का मजा दोगुना करने के लिए.
ये भी पढ़ें: मस्क की Neuralink को टक्कर देगी सैम ऑल्टमैन की Merge Labs, ब्रेन टेक्नोलॉजी पर खर्च करेंगे 7,434 करोड़