Ghibli ट्रेंड हुआ पुराना, अब नया आया Realistic Action Figure; जानें कैसे बनाए

    पिछले कुछ समय से Ghibli स्टाइल इमेज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही थीं. हर कोई इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा था. Ghibli स्टाइल इतना ज़्यादा पॉपुलर हो गया था कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से कुछ समय के लिए इस ट्रेंड को रोकने की अपील करनी पड़ी थी.

    Ghibli ट्रेंड हुआ पुराना, अब नया आया Realistic Action Figure; जानें कैसे बनाए
    Image Source: Social Media

    पिछले कुछ समय से Ghibli स्टाइल इमेज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही थीं. हर कोई इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा था. Ghibli स्टाइल इतना ज़्यादा पॉपुलर हो गया था कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से कुछ समय के लिए इस ट्रेंड को रोकने की अपील करनी पड़ी थी. लेकिन अब लोग Ghibli स्टाइल को भूलकर एक नए ट्रेंड – कस्टम एक्शन फिगर रियलिस्टिक टॉय इमेज के पीछे भाग रहे हैं.

    इन दिनों सोशल मीडिया पर रियलिस्टिक एक्शन फिगर स्टाइल इमेज का ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है.  हर कोई अपनी खुद की रियलिस्टिक एक्शन फिगर इमेज बनाने में जुटा है. इस तरह की इमेज बनाने के लिए ChatGPT की मदद ली जा रही है. अगर आप भी अपनी रियलिस्टिक एक्शन फिगर इमेज बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. चलिए जानते हैं कि आप अपनी खुद की रियलिस्टिक एक्शन फिगर इमेज कैसे बना सकते हैं.

    कैसे बनाए रियलिस्टिक एक्शन फिगर फोटो?

    अगर आप रियलिस्टिक एक्शन फिगर फोटो बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ChatGPT 4.0 ओपन करना होगा. चैट जीपीटी को ओपन करें. सबसे पहले ChatGPT 4.0 को ओपन करें और उसमें लॉग इन करें. अगर आप मोबाइल पर इमेज बनाना चाहते हैं, तो पहले ChatGPT ऐप को फोन में इंस्टॉल करें. लैपटॉप या कंप्यूटर में आप सीधे ब्राउज़र से ChatGPT को खोल सकते हैं. 

    सर्च बार में प्रॉम्प्ट डालें

    जब ChatGPT ओपन हो जाए, तो उसमें नीचे दिया गया प्रॉम्प्ट कॉपी-पेस्ट करें:

    अपनी फोटो अपलोड करें

    सर्च बार में आपको एक प्रॉम्प्ट पेस्ट करना है. "Create image: Create a toy of the person that in the photo. Let it be an action figure. Next to the figure, there should be the toy's equipment, each in its individual blisters. अगर आप एक्शन फिगर के साथ कोई चीज़ और जोड़ना चाहते हैं, जैसे बैग या लोगो, तो उसे भी प्रॉम्प्ट के साथ मेंशन करें. 

    जैसे: "1. Bag Logo", "2. Laptop", "3. Coffee Mug" आदि. आप अपनी प्रोफेशन से जुड़ी चीजें भी इसमें शामिल कर सकते हैं. 

    कुछ देर इंतजार करें

    कुछ सेकेंड या मिनट्स में प्रोसेसिंग के बाद आपकी रियलिस्टिक एक्शन फिगर इमेज तैयार हो जाएगी. बस इतना ही करना है, और आपकी खुद की एक्शन फिगर इमेज बनकर तैयार हो जाएगी.