कैसे करें YouTube वीडियो डाउनलोड? जानिए सबसे आसान तरीका

    How To Download Youtube Video: आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. ये हमारा मनोरंजन, सीखने और जानकारी का सबसे बड़ा ज़रिया बन चुका है.

    How To Download Youtube Video know here in just easy steps
    Image Source: Social Media

    How To Download Youtube Video: आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. ये हमारा मनोरंजन, सीखने और जानकारी का सबसे बड़ा ज़रिया बन चुका है. लेकिन कई बार हम किसी वीडियो को बार-बार देखना चाहते हैं, या फिर हमें उसे ऑफलाइन देखना होता है. जैसे सफर में, या इंटरनेट न होने पर. ऐसे में सवाल उठता है. क्या हम YouTube वीडियो को सीधे अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं? तो इसका जवाब है हां, और वो भी बेहद आसान तरीके से.

    सबसे सिंपल तरीका SnapSave टूल के ज़रिए

    SnapSave एक फ्री ऑनलाइन वेबसाइट है जो बिना किसी सॉफ्टवेयर या ऐप इंस्टॉल किए YouTube वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा देती है.
    ना कोई अकाउंट बनाना पड़ता है, ना कोई लंबी प्रक्रिया.

    डाउनलोड करने के स्टेप्स

    अगर आप भी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैंं, तो इसके लिए आपको  सबसे पहले YouTube पर उस वीडियो को खोलें जिसे आप सेव करना चाहते हैं. वीडियो के नीचे दिए गए “शेयर” बटन पर क्लिक करें और लिंक कॉपी करें. अब अपने ब्राउज़र में जाएं और साइट खोलें:  www.snapsave.io
    उस पेज पर जो बॉक्स दिखाई देगा, उसमें कॉपी किया गया लिंक पेस्ट करें. अब "Download" बटन पर क्लिक करें. आपको अलग-अलग वीडियो क्वालिटी (360p से 1080p ) और फॉर्मेट के विकल्प मिलेंगे. जो ऑप्शन पसंद आए, उस पर क्लिक करके डाउनलोड शुरू कर दें. कुछ ही सेकंड में वीडियो आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा और अब आप उसे कभी भी, बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं.

    इन बातों का रखें ख्याल 

    कई बार कुछ एक जैसी ही दिखने वाली वेबसाइट्स होती हैं. जिसके चलते हैकिंग और स्कैम का भी खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में आपको भी इस स्कैम से बचने के लिए हमेशा सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.कुछ साइट्स पॉप-अप्स और वायरस से भरी हो सकती हैं — इसलिए सतर्क रहें, और याद रखें: किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने से पहले उसके कॉपीराइट स्टेटस की जांच ज़रूर करें. पब्लिक डोमेन या परमिशन वाले वीडियो ही डाउनलोड करना सही रहता है.

    यह भी पढ़ें: स्विफ्ट, फोर्ड, BMW का प्रोडक्शन रुका... चीन के रेयर अर्थ मटेरियल एक्सपोर्ट पर रोक का दुनिया पर असर