मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. दो पतियों ने अपनी पत्नियों पर नियंत्रण पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर ऐसा कांड कर डाला, जिसकी वजह से वे अब सलाखों के पीछे हैं. दरअसल, इन दोनों ने पेंच टाइगर रिजर्व में मरी हुई बाघिन के पंजे काटे, दांत निकाले और उसकी खाल तक उतार ली. यह सब तांत्रिक की सलाह पर हुआ, लेकिन नतीजा यह निकला कि पत्नियां तो वश में हुई नहीं, उल्टे दोनों पति जेल की हवा खा रहे हैं.
जंगल में मिला बाघिन का शव, शुरू हुई जांच
26 अप्रैल 2025 को सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन का शव मिला. जांच में पता चला कि बाघिन की मौत प्राकृतिक थी, लेकिन उसके पंजे, दांत और खाल गायब थे. इस घटना ने वन विभाग को चौकन्ना कर दिया. अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू की और मुखबिरों के जरिए सुराग जुटाए.
मुखबिर की सूचना ने खोला राज
मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग ने पांच लोगों—राज कुमार, झाम सिंह, छबि लाल, रत्नेश पार्टे और मनीष उइके—को हिरासत में लिया. पूछताछ में राज और झाम ने जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस और वन अधिकारी दंग रह गए.
तांत्रिक की सलाह ने बिगाड़ा खेल
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपनी पत्नियों को वश में करने के लिए तांत्रिक के पास गए थे. तांत्रिक ने दावा किया कि बाघ के पंजे और दांतों से तंत्र-मंत्र करने पर ऐसी शक्ति मिलती है, जिससे पत्नी पूरी तरह नियंत्रण में आ जाती है. तांत्रिक के कहने पर दोनों ने मरी हुई बाघिन के पंजे और दांत हासिल किए. जब तांत्रिक ने खाल की मांग की, तो वे दोबारा जंगल पहुंचे. लेकिन, इस बार उनकी हरकत किसी की नजर में आ गई और वे पकड़े गए. इस कांड में उनके तीन अन्य साथियों ने भी उनका साथ दिया था. पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः परमाणु बम से धू-धू जलेगा यूक्रेन, 30 लाख तोप के गोले तैयार... ट्रंप-पुतिन के प्लान से जेलेंस्की की उड़ी नींद!