Apple Watch में आया हाइपरटेंशन का अलर्ट का फीचर, जानें इसे कैसे करें इनेबल

    आखिरकार भारत में भी Apple Watch पर हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर का इंतजार खत्म हुआ. ग्लोबली कुछ महीने पहले ऐप्पल ने इस फीचर को रोल आउट किया था, और अब भारत में रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो गई है.

    how to activate hypertension alert in apple watch
    Image Source: Freepik

    आखिरकार भारत में भी Apple Watch पर हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर का इंतजार खत्म हुआ. ग्लोबली कुछ महीने पहले ऐप्पल ने इस फीचर को रोल आउट किया था, और अब भारत में रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो गई है. खास बात यह है कि यह फीचर उपयोगकर्ताओं को ब्लड प्रेशर लगातार हाई रहने पर अलर्ट करेगा, जिससे उनकी सेहत पर निगरानी रखना आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में और कैसे आप इसे अपनी Apple Watch पर इनेबल कर सकते हैं.

    कैसे काम करेगा हाइपरटेंशन फीचर?

    हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर एक वन-टाइम अलर्ट सिस्टम होगा, जो यूजर को संभावित खतरे से सचेत करेगा. यह फीचर हार्ट रेट सेंसर से डेटा इकट्ठा करेगा, लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह ब्लड प्रेशर को रिकॉर्ड नहीं करता है और न ही हाइपरटेंशन को मैनेज करने में मदद करेगा. खासकर उन लोगों के लिए यह फीचर सहायक होगा, जिन्हें यह पता ही नहीं चलता कि उनका ब्लड प्रेशर हाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1.4 अरब लोग हाइपरटेंशन से जूझ रहे हैं, जिनमें से 40 प्रतिशत को इसका पता भी नहीं चलता.

    फीचर को कैसे इनेबल करें?

    Apple Watch पर हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर को इनेबल करना बेहद आसान है. सबसे पहले, अपने iPhone पर हेल्थ ऐप ओपन करें. फिर ऐप के टॉप कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और फीचर्स में जाएं. यहां, आपको 'हेल्थ चेकलिस्ट' ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें. इसमें आपको हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करें और अपनी उम्र व जानकारी को वेरिफाई करें. इसके बाद आपको यह सवाल पूछा जाएगा कि क्या आप हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं. सारी जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर टैप करें, फिर अगले स्टेप्स को फॉलो करें और अंत में 'डन' पर टैप करके फीचर को एक्टिवेट कर लें.

    इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए क्या है जरूरी?

    इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपकी Apple Watch सीरीज 9 या Apple Watch Ultra 2 या बाद के किसी मॉडल का होना जरूरी है. इसके अलावा, यह फीचर केवल iPhone 11 और उसके बाद के मॉडल पर काम करेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपकी उम्र 22 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. प्रेग्नेंट महिलाएं इस फीचर का उपयोग नहीं कर सकतीं.

    ये भी पढ़ें: Samsung के इस धाकड़ फोन की कीमत हुई धड़ाम, यहां मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, चेक करें डील की डिटेल्स