MS Dhoni BCCI Pension: एमएस धोनी ने 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था, लेकिन आईपीएल में अब भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2025 सीजन के लिए धोनी को 4 करोड़ रुपये की सैलरी दी है. इसके अलावा धोनी की नेटवर्थ करोड़ों में है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि क्या धोनी को BCCI की पेंशन मिलती है? आइए इस लेख में जानते हैं धोनी की पेंशन से जुड़ी हर जरूरी बात.
BCCI की पेंशन स्कीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022 में पेंशन नियमों में बदलाव किए थे. इस बदलाव के बाद रिटायर खिलाड़ियों को मिलने वाली पेंशन में वृद्धि की गई है. पेंशन की राशि खिलाड़ियों के करियर की लंबाई और उनके खेल के स्तर पर निर्भर करती है. पूर्व फर्स्ट-क्लास खिलाड़ियों को लगभग 30,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है. पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों के लिए यह राशि बढ़कर 60,000 रुपये हो जाती है. एमएस धोनी ने भारत के लिए 25 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इसलिए धोनी को मासिक 70,000 रुपये की पेंशन दी जाती है.
महिला क्रिकेटरों के लिए पेंशन
महिला क्रिकेटरों के लिए भी BCCI ने पेंशन व्यवस्था शुरू की है. अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को 52,500 रुपये और फर्स्ट-क्लास महिला खिलाड़ियों को 45,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है. यह कदम महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है.
धोनी का शानदार क्रिकेट करियर
एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर 2004 में शुरू हुआ और 2020 में खत्म हुआ. इस दौरान धोनी टीम इंडिया के कप्तान रहे और टी20 वर्ल्ड कप 2007, ODI वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जैसी बड़ी जीतों में अहम भूमिका निभाई. विकेटकीपिंग में धोनी ने सबसे ज्यादा 195 स्टंपिंग का रिकॉर्ड बनाया. अपने 538 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 17,266 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के नाम है गजब का रिकॉर्ड! अगर जड़ दिया शतक तो ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की, देखें आंकड़े