नई दिल्ली: दिल्ली में छात्रों की शिक्षा को आसान और सफर को सस्ता बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. पहले से ही यू-स्पेशल बस सेवा शुरू की जा चुकी है, और अब खबर है कि दिल्ली मेट्रो में भी छात्रों के लिए स्पेशल पास लाने की तैयारी चल रही है. यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो लाखों स्टूडेंट्स को रोज़ाना सफर में भारी राहत मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो पास: छात्रों के लिए बन सकता है गेमचेंजर
फिलहाल दिल्ली मेट्रो में छात्रों को कोई विशेष किराया रियायत नहीं मिलती. रोजाना सफर करने वाले विद्यार्थियों के लिए मेट्रो का खर्च काफी अधिक हो जाता है, जिससे उनकी मासिक बजट पर असर पड़ता है. हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संकेत दिया कि सरकार स्टूडेंट मेट्रो पास योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है. इससे पहले हैदराबाद मेट्रो जैसे शहरों में छात्रों के लिए पास की सुविधा पहले से ही मौजूद है. लंबे समय से छात्र संगठन भी दिल्ली मेट्रो में यह सुविधा लागू करने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU के छात्रों को होगा सीधा फायदा
अगर यह पास सिस्टम लागू होता है, तो इससे सबसे ज़्यादा फायदा दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया और राजधानी के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा. हजारों छात्र रोज़ाना मेट्रो से लंबा सफर तय करते हैं और किराए में राहत उनके लिए बड़ा सहारा बन सकती है.
यू-स्पेशल बस सेवा: एक सफल शुरुआत
इससे पहले सरकार ने छात्रों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की है. ये बसें खासतौर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्रों के लिए चलाई जा रही हैं. इसका मकसद है कि छात्र समय पर क्लास पहुंचें और उन्हें सफर में असुविधा न हो. यह सेवा खासकर उन छात्रों के लिए मददगार है जिन्हें पहले बसों की कमी या उच्च किराए की वजह से परेशानी होती थी. अब इन बसों के आने से छात्रों का सफर सुरक्षित, सुविधाजनक और सस्ता हो गया है.
मेट्रो पास और यू-स्पेशल से मिलेगी दोहरी राहत
यदि मेट्रो पास योजना भी लागू हो जाती है, तो दिल्ली के छात्र परिवहन के दो विकल्पों यू-स्पेशल बसें और मेट्रो पास के जरिए बेझिझक, सुरक्षित और किफायती सफर कर सकेंगे. इससे न केवल छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि अभिभावकों पर आर्थिक दबाव भी कम होगा.
ये भी पढ़ें: डूब जाएगी दिल्ली, बेकाबू हुई यमुना, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा! हाई अलर्ट पर प्रशासन; अगले 48 घंटे भारी