एक लंबे अंतराल के बाद Honda अपनी मशहूर एडवेंचर बाइक Africa Twin को भारतीय सड़कों पर दोबारा दौड़ाने की तैयारी में है. पहले इसे BS6 फेज 2 उत्सर्जन नियमों की वजह से कंपनी ने चुपचाप मार्केट से हटा लिया था, लेकिन अब खबर है कि 2026 में ये मोटरसाइकिल एक बार फिर दमदार वापसी करेगी और इस बार गेम थोड़ा अलग हो सकता है.
पिछली बार Honda ने भारत में केवल Adventure Sports वेरिएंट को लॉन्च किया था, जो काफी हाई-स्पेक फीचर्स से लैस था. इसमें 24.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, लंबा सस्पेंशन ट्रैवल और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसी प्रीमियम खूबियां दी गई थीं.
क्या बदलाव होगा इस बार?
लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Honda बेस मॉडल Africa Twin को भी भारतीय बाज़ार में उतार सकती है. यह उन राइडर्स को ध्यान में रखकर लाया जाएगा जो हल्की, किफायती और बेहतर कंट्रोल वाली एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस: दमदार, लेकिन संतुलित
चाहे बात बेस वर्जन की हो या एडवेंचर स्पोर्ट्स की, दोनों में एक जैसा पावरफुल इंजन दिया गया है—1083cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन यूनिट. यह इंजन 7,500 RPM पर 101 HP की ताकत और 5,500 RPM पर 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बेस मॉडल का कर्ब वेट जहां करीब 233 किलोग्राम है, वहीं एडवेंचर स्पोर्ट्स DCT वर्जन का वजन बढ़कर 253 किलोग्राम तक पहुंच जाता है.
क्या फर्क है दोनों वेरिएंट्स में?
कंफर्ट और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन
Africa Twin में सिर्फ ताकत ही नहीं, टेक्नोलॉजी भी जबरदस्त है. इसमें मिलते हैं. टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स (ट्रैक, रेन, टूर, कस्टम आदि), क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, DCT (Dual Clutch Transmission) और मैनुअल, दोनों विकल्प यह बाइक खासतौर पर उन राइडर्स के लिए बनाई गई है जो लंबे ट्रिप्स, ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर राइड्स को लेकर सीरियस हैं.
क्या कीमत होगी और कब आएगी?
हालांकि होंडा ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च टाइमलाइन साझा नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो Africa Twin 2026 की एंट्री अगले साल के पहले या दूसरे क्वार्टर में हो सकती है. कीमत को लेकर अभी अनुमान ही लगाया जा सकता है, लेकिन 15 लाख रुपये से शुरू होकर 18-19 लाख तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें: खाली हो जाएगा आपका बैंक बैलेंस, AI होगा नया चोर! खुद ओपन एआई के सीईओ ऑल्टमैन ने कही ये बात