हॉकी एशिया कप में भारत ने क​जाकिस्तान को चटाई धूल, 15-0 से रौंदकर मचाया धमाल

    Asia Cup India vs Kazakhstan: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट का सबसे प्रबल दावेदार है.

    Hockey Asia Cup 2025 India beat Kazakhstan 15-0
    Image Source: ANI

    Asia Cup India vs Kazakhstan: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट का सबसे प्रबल दावेदार है. ताज़ा मुकाबले में भारत ने कजाकिस्तान को बुरी तरह हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

    कजाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय टीम

    भारत और कजाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में शुरुआत से ही एकतरफा खेल देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए लगातार गोल ठोके और कजाकिस्तान की टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया. भारत ने कुल 15 गोल किए जबकि कजाकिस्तान एक भी गोल नहीं कर सका. मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा ऐसा था कि कजाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नज़र आई.

    चीन और जापान को हराकर दिखाई ताकत

    इससे पहले भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में चीन और जापान को शिकस्त दी थी. चीन के खिलाफ भारत ने रोमांचक मुकाबले में 4-3 से जीत दर्ज की थी. वहीं, जापान को भारत ने 3-2 से हराया. इन दो मैचों के बाद यह लगभग तय था कि कजाकिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमज़ोर टीम के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहेगा—and ऐसा ही हुआ.

    कौन-कौन सी टीमें पहुंचीं आगे?

    एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में अब चार टीमें पहुँच चुकी हैं. भारत और चीन ने अपने ग्रुप से जगह बनाई है. भारत के पास तीनों मुकाबलों में जीत के बाद 9 अंक हैं जबकि चीन के पास 4 अंक हैं. वहीं दूसरे ग्रुप से मलेशिया (9 अंक) और कोरिया (6 अंक) ने क्वालीफाई किया है.

    ज़्यादा टक्कर के होंगे सुपर 4 में मुकाबले 

    अब सुपर 4 में हर टीम को अन्य तीन टीमों से एक-एक मुकाबला खेलना होगा. भारत को चीन के अलावा मलेशिया और कोरिया जैसी मज़बूत टीमों से भिड़ना है. यह राउंड और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होने वाला है, जहां छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है. जो दो टीमें इस राउंड के बाद अंक तालिका में सबसे ऊपर होंगी, वही फाइनल में पहुंचेंगी.

    ये भी पढ़ें: पुरुषों से ज्यादा हुई महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, टीमें होंगी मालामाल, चैंपियन को क्या मिलेगा?